सहयोग संस्था पूरे सप्ताह मनाएगी अपनी संस्था के मार्गदर्शक सुरेश कुमार खन्ना का जन्मदिन ।
शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव
जनपद की समाजसेवी सहयोग संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान व शाहनवाज खा एडवोकेट ने बताया कि हमारे जनपद की शान कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी का जन्मदिन हमारी सहयोग संस्था पूरे सप्ताह समाज सेवा के कार्य करते हुए मनाएगी । इसी क्रम में दिनांक 19 /11 /25 दिन बुधवार को ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर स्थित जमुना वाटिका के प्रांगण में एक भव्य मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के 25 ग्रामों के बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया है , जिनके स्वास्थ्य की पूरी जांच की जाएगी, व सभी को दवाई ,ड्रॉप ,चश्मा आदि संस्था की ओर से बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा । व इस तरह से ही पूरे सप्ताह समाज सेवा के कार्य लगातार प्रतिदिन किए जाएंगे । इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता व महासचिव विकास सक्सेना ने कहा कि वैसे तो हमारी संस्था समाज सेवा के कार्य बराबर कर ही रही है, लेकिन यह सप्ताह हमारे लिए खास होगा ,क्योंकि इस सप्ताह में हमारी संस्था के मार्गदर्शक, शुभचिंतक श्री सुरेश कुमार खन्ना जी का जन्मदिन है, जिन्होंने राजनीति में समाज सेवा करते हुए एक रिकॉर्ड कायम किया है ।

