बकायेदार के गांव में पिटवाया गया डुगडुगी, ईट भट्टा को किया गया सिल:: अपर जिलाधिकारी बिo/राo
शाहजहाँपुर| योगेद्र यादव
जनपद के अपर जिलाधिकारी बिo/राoअरविन्द कुमार द्वारा जनपद के 10 बड़े बकायेदारों में से एक बाकीदार नरेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह, निवासी मझिला, खुदागंज तहसील तिलहर, जिस पर वर्ष 2014 से सी एम आर का लगभग 2 करोड़, 3 लाख 77 हजार 548 रूपये बकाया है, जिसके अलावा उक्त बकायदार पर बैंक देय का भी लगभग 2 करोड़ रुपए बकाया है की ग्राम मझिला स्थित राइस मिल, सिंह राइस मिल को सील कर गेट पर कुर्की बोर्ड लगवाया गया साथ ही मिल के मेन गेट, गोदाम, व अन्य संपत्तियों को ताला डाल कर सील किया गया तथा उक्त मिल की नीलामी हेतु दिनांक 28.11.2025 नियत को गई। उक्त बकायदार के नाम कुल 30 गाटों में कुल 1.703 हेक्टेयर भूमि थी, जिसको कुर्क किया गया है। इसके अलावा उक्त मिल के गेट से पूरे मझिला ग्राम में लाउड स्पीकर के माध्यम से नीलामी का अनाउंसमेंट करवाते हुए, ढोल के साथ डुगडुगी पिटवाई गई |
जिसके उपरांत बाकीदार का ग्राम कुआं डांडा, तहसील तिलहर स्थित ईट भट्टा, जोकि सिंह ईट भट्टा के नाम से संचालित है, की मशीनों को ताला डाल कर ईट भट्टे को सील किया गया। इसके साथ ही तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग को पत्र के माध्यम से बाकीदार को सभी कुर्कशुदा व ईट भट्टा के विद्युत कनेक्शन/ पानी व अन्य को विच्छेदित करने के लिए निर्देश दिया इसके साथ ही बाकीदार के मकान व अन्य चल अचल संपत्ति को खोज कर कुर्की उपरांत नीलम करने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अपर जिलाधिकारी ने बैंक डिफॉल्टर के रूप में उक्त बकायदार पर सर्फेसी एक्ट के अंतर्गत बाकीदार के लोन गारंटर की जो भी चल अचल संपत्ति पाए जाती है, उस समस्त को भी वसूली न होने को दशा में कुर्की कर नीलामी करने का निर्देश दिया गया।
अपर जिलाधिकारी बिo राo ने बताया कि जनपद में बड़े बकायेदार पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी, यदि कोई बकायेदार अपनी संपत्ति किसी और नाम करा लिया है तो उसकी दाखिल खारिज निरस्तीकरण के साथ उसकी पूरी भू संपति राज्य सरकार में निहित की जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
आज को कार्यवाही के दौरान मंजीत कश्यप सी आर ए, तहसीलदार तिलहर दीपेंद्र कुमार, सौरभ भारतद्वाज, चीफ मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा, धीरज दीक्षित कलेक्शन स्टाफ व संग्रह अमीन व लेखपाल उपस्थित व अन्य उपस्थित रहे।

