हक की बात जिलाधिकारी के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम का किया गया आयोजन जिलाधिकारी ने बच्चियों एवं महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नो का दिया उत्तर
शाहजहांपुर |योगेद्रयादव
जनपद के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के तहत हक की बात जिलाधिकारी के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूणहत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझाव, सहायता व कानूनी सहायता आदि विषयों को लेकर पारस्परिक संवाद किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं की यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, व दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण सुरक्षा तंत्र सुझाव एवं सहायता हेतु जानकारी प्रदान करना व उन्हें जागरूक करना है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बारी-बारी से बच्चियों एवं महिलाओं के द्वारा पूछ गए सवालों का जवाब दिया।जिलाधिकारी ने महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रश्नों को गंभीरता से सुनते हुए जबाब दिया। मुख्य रूप से उन्होंने कई कारणों जैसे दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या आदि के लिए बच्चियों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि बच्चियों में आत्मबल मजबूत करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में विभिन्न समस्याएं जिलाधिकारी के सम्मुख आई, साथ ही समाज में चल रही वर्तमान समस्याओं पर भी जिलाधिकारी से दूरभाष पर चर्चा हुई । संपूर्ण कार्यक्रम का फेसबुक पर सजीव प्रसारण किया गया। सोशल मीडिया पर 1200 से अधिक महिलाओं एवं बच्चियों ने जिलाधिकारी को कमेंट के माध्यम से अपने सुझाव एवं समस्याएं बताई।

