Tuesday, December 16

शाहजहाँपुर जनपद के थाना खुटार पुलिस ने गौवध अधिनियम सम्बन्धी मुकदमे में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार।

शाहजहाँपुर जनपद के थाना खुटार पुलिस ने गौवध अधिनियम सम्बन्धी मुकदमे में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार।

  शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव 

जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निरीक्षक खुटार सुभाषचन्द्र (कार्यवाहक थाना प्रभारी)के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही के क्रम में थाना खुटार पुलिस को बडी सफलता हालिस हुई ।

 थाना खुटार पर वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर पंजीकृत मुकदमे के संबंध में दिनांक 12.11.2025 को दौराने चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में थाना खुटार पुलिस मामूर थी कि तुलापुर से कोल्हूगाढा की ओर जा रहे खडंजे पर तेलो वाली पुलिया की नहर की पटरी से करीब 200 मीटर दूर दौराने पुलिस मुठभेड मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता पुत्र मियाँ खा निवासी ग्राम जादमपुर कला थाना खुटार जिला शाहजहाँपुर उम्र करीब 35 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगी है। तथा अभियुक्त का एक साथी भूरे खां पुत्र नवाब निवासी ग्राम केसरपुर थाना से0म0उ0 जनपद पीलीभीत हाल निवासी शेरपुर थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत फरार हो गया । अभियुक्त मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता के कब्जे से जानवर काटने के उपकरण व एक अदद तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर नाल में फसा हुआ व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मो0सा0 बरामद हुई, दौराने पूछताछ अभियुक्त मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता ने मु0अ0सं0 484/2025 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 पंजीकृत दिनांक 10.11.25 को घटना का किया जाना कबूल किया है । जिसके आधार पर अभियुक्त को प्रकाश में लाया गया। अभियुक्त को वास्ते चिकित्सीय परीक्षण व इलाज हेतु सीएचसी खुटार भिजवाया गया। अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 486/2025 धारा 109(1)/352 बीएनएस व धारा 3/25/27 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

   वहीं पुलिस की पूछताछ में मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता पुत्र मियाँ खा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम जादमपुर कला थाना खुटार जिला शाहजहाँपुर ने बताया कि साहब मेरा ससुर छोटे पुत्र नवाब निवासी ग्राम केसरपुर थाना से0म0उ0 जनपद पीलीभीत गौकशी का काम बहुत दिनो से करता है। उसने ही मुझे इस काम मे संलिप्त किया। मै व मेरे अन्य 05 साथी 1. जावेद उर्फ करिया पुत्र साकिर निवासी मोहल्ला रजागंज थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत 2.जफर पुत्र बजरुल्ला निवासी मोहल्ला रजागंज थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत 3. कमरूल पुत्र बल्ली उर्फ नूरहसन निवासी ग्राम केसरपुर थाना से0म0उ0 जनपद पीलीभीत हाल निवासी मोहल्ला रजागंज थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत 4.भूरे खां पुत्र नवाब निवासी ग्राम केसरपुर थाना से0म0उ0 जनपद पीलीभीत हाल निवासी ग्राम शेरपुर थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत 5. छोटे पुत्र नवाब निवासी ग्राम केसरपुर थाना से0म0उ0 जनपद पीलीभीत आपस मे मिलकर आवारा गौवंशीय पशुओ को जंगल मे घेर कर बांध लेते है और फिर रात्रि मे काटकर राह चलते लोगो को उसका मांस बेच देते है। और उससे जो पैसा आता है उसे आपस मे बराबर बांट कर जीवन यापन करते है। साहब आज से तीन दिन पहले भी जहाँ आपने मुझे पकडा है वहाँ से करीब 25 कदम की दूरी पर मै व मेरे उपरोक्त पाँचो साथियो ने मिलकर गौवंशीय पशु को काटा था और आज भी हम गौवंशीय पशु के काटने के फिराक मे थे कि उससे पहले ही आप लोगो ने मुझे पकड लिया। मेरे साथ आज मेरा ससुर छोटे पुत्र नवाब नही था बाकी सभी लोग थे। आज जब आप लोगो ने मुझे पकडा तो उस समय भूरे खां मेरे साथ था परन्तु वह भागने मे सफल रहा और हमारे बाकी तीन अन्य साथी जावेद उर्फ करिया, जफर, कमरूल उपरोक्त गौवंशीय पशु की व्यवस्था करने मे लगे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *