डायट पकवाइनार में एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का 11वां बैच प्रारंभ।
संजीव सिंह बलिया।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयासों के अंतर्गत प्रदेशभर के शिक्षकों के लिए एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम गतिमान है। इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, बलिया में आज 11 नवंबर 2025 से इस प्रशिक्षण का 11वां बैच प्रारंभ हुआ।प्राचार्य शिवम पांडे के निर्देशन एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. मृत्युंजय सिंह तथा नोडल रविरंजन खरे के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण रोचक और सहभागितापूर्ण पद्धति से संचालित किया जा रहा है। पीपीटी, समूह चर्चा, रोल प्ले, डेमो तथा खेल गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को 21वीं सदी के अपेक्षित जीवन कौशलों, समावेशी शिक्षा और सुरक्षित विद्यालय वातावरण के निर्माण हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है।पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण में गणित, भाषा शिक्षण, नेतृत्व क्षमता संवर्धन तथा स्वास्थ्य में खेल के योगदान जैसे विषयों पर आधारित कुल 20 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि शिक्षक अध्यापन को आनंददायक बनाते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अधिकाधिक योगदान दे सकें।इस बैच में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी, दुबहर, सीयर, पंदह और नगरा के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। यह चरण 15 नवंबर 2025 तक संचालित होगा। जनपद बलिया में प्रथम चक्र में कुल 1500 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाना प्रस्तावित है ताकि प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र से सौ से अधिक शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।प्रशिक्षण में प्रमुख प्रवक्ता के रूप में देवेंद्र सिंह, अविनाश सिंह, जानू राम, डॉ. अशफाक, हलचल चौधरी, किरण सिंह, डॉ. शाइस्ता अंजुम और राम प्रकाश योगदान दे रहे हैं। वहीं तकनीकी सहयोग डॉ. शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार और शिक्षक चंदन मिश्रा द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

