पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त कर व्यवस्था का लिया जायजा
शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव
जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर, थाना सदर बाजार पुलिस तथा थाना कोतवाली पुलिस के साथ नगर क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से व्यापक पैदल गश्त की गई।
गश्त के दौरान एसपी द्वारा मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया।
✅ गश्त के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश
• पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में सतर्क एवं सक्रिय रहने के निर्देश
• गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु दृश्य उपस्थिति बढ़ाने पर जोर
• भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात एवं भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान
• किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश
✅ आमजन से संवाद
गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों एवं राहगीरों से संवाद स्थापित कर शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया ।

