बेरहम पिता : चचेरे भाई को जेल भिजावने के लिए अपने ही पुत्र को नदी में फेक रची अपहरण की झूठी कहानी पुलिस की सख्ती के टूट गया बताया सच पुलिस ने एन डी आरएफ टीम की मदद से नदी से बरामद किया बालक
मुजीब खानशाहजहांपुर / जो पिता अपनी औलाद के ऐशो आराम के लिए दुनिया भर की मुसीबतें झेल कर उसको हर सुख देने का प्रयास करता है औलाद का एक दुख उससे देखा नही जाता पिता के योगदान को झुठलाया नहीं जा सकता लेकिन यदि कल्पना की जाए की यही पिता अपनी उसी औलाद का कातिल बन जाए तो था।
कल्पना बेमानी और झूठ लगेगी लेकिन इस कल्पना को सच कर दिखाया शाहजहांपुर के थाना सिंधौली क्षेत्र में एक पिता ने जिसने अपने इस मासूम पुत्र को जो थोड़ा बहुत मानसिक रूप से विछिप्त भी था उसे अपने चचेरे भाई से रंजिश का शिकार बनाते हुए अपने चचेरे भाई को झेल भिजवाने की धुन में अपने ही बेटे को बलि चढ़ा दिया और दवा दिलाने के बहाने ले जाकर अपने पुत्र को आंखो पर पट्टी बांधकर नदी में फेक दिया और घर आकर अपहरण की झूठी कहानी रच कर अपने चचेरे भाई और अन्य 8 लोगो के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया अपहरण की बात सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप ...








