चंदौसी में रोका गया बावड़ी की खुदाई का काम,13 दिन से हो रही थी खुदाई
चंदौसी में रोका गया बावड़ी की खुदाई का काम,13 दिन से हो रही थी खुदाई
(आशुतोष शर्मा) संभल । जनपद संभल के चंदौसी तहसील के लक्ष्मणगंज मोहल्ले में बावड़ी की खुदाई का काम 13 दिन से लगातार जारी है। खुदाई के दौरान निचले तल पर गैस जैसा कुछ धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। जिसकी जानकारी खुदाई कर रहे मजदूरों ने अपने ठेकेदार को दी, फिर ठेकेदार ने यह जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। एएसआई के उच्च अधिकारियों को जानकारी मिलते ही टीम ने सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के बाद खुदाई का कार्य बंद कर दिया। साथ ही खुदाई ना करके ऊपर की मिट्टी हटाने के आदेश दिए गए । अधिशासी अधिकारी सोनकर ने बताया कि बावड़ी की खुदाई पिछले 13 दिनों से चल रही थी। जिसे आज एएसआई की टीम सर्वेक्षण के बाद रोक दिया गया है। उन्होंने बताया की बावड़ी के नीचे का तल कमजोर मालूम होता है जिससे वहां कुछ धुंआ व गैस जैसा कुछ निकलता दिखाई दे रहा है। निचले तल प...









