
संभल।2 किलोमीटर तक बाइक को घसीटती रही बोलेरो,हालत गंभीर
आशुतोष शर्मा, संभल। संभल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर बीजेपी का स्टीकर लगे बोलेरो से एक बाइक सवार को टक्कर मारने की घटना सामने आई। इस टक्कर के बाद बोलेरो चालक बाइक और सवार को दो किलोमीटर तक घसीटते ले गया। मामले का वीडियो सामने आया है।
हादसा ऐसा थाकि बोलेरो 2 किलोमीटर तक बाइक को घसीटते हुए ले गई। बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है। उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है चालक गाड़ी लेकर फरार
उत्तर प्रदेश के संभल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। संभल कोतवाली इलाके के मुरादाबाद मार्ग पर भीषण एक्सिडेंट हुआ है। बोलेरो सवार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद उसे दो किलोमीटर तक घसीटता रहा। बोलेरो गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी का स्टीकर लगा होने की बात सामने आई है। इस घटना में बाइक सवार की हालत नाजुक होने की बात सामने आ रही है। बाइक सवार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से जांच शुरू हो गई है। घटना के वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर चर्चा भी तेज हो गई है।

