Wednesday, December 17

आजमगढ़।15 सूत्रीय मांग को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर ठकुरई गुट के लोगों ने किया अनिश्चित धरना ।

15 सूत्रीय मांग को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर ठकुरई गुट के लोगों ने किया अनिश्चित धरना ।

आजमगढ़।कर्मचारी हित में 15सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुरई गुट ने अनिश्चितकालीन धरना । जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी संचालन जिलामंत्री नागेन्द्र कुमार ने किया। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि शिक्षक कर्मचारियों के हित के लिए संगठन सदैव संकल्पबद्ध है। पिछले कई माह से जिला विद्यालय निरीक्षक से हम अपनी मांगों के समाधान के लिए वार्ता कर रहे है लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं मिल रहा था। सोमवार को इस धरने के माध्यम से जब डीआईओएस को 15 सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपकर ओम प्रकाश यादव, बन्दना उपाध्याय, करखिया इंटर कालेज के वेतन भुगतान तथा विभिन्न मृतक आश्रितों के प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने की मांग की गयी तो इन मांगो के समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा लिखित आश्वस्त दिया गया है।जिलाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी तथा जिलामंत्री नागेन्द्र कुमार ने कहा कि संगठन सदैव पीड़ित शिक्षक कर्मचारियों के साथ खड़ा रहा है। इसी कारण इस संगठन की साख सदैव शिक्षक समाज में रही है। कभी भी शिक्षक / कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सकते है। इस दौरान शैलेश राय, साकेत चतुर्वेदी, नागेन्द्र कुमार, बालकेश दूबे, सुनील राय, भूपेश सिंह, दिनेश सिंह, दुर्गेश राय, बलवन्त श्रीवास्तव, बलवन्त सिंह, अमित सिंह, बन्दना उपाध्याय, ओमप्रकाश यादव सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *