Monday, December 15

संभल जाने को निकला सपा का प्रतिनिधिमंडल प्रशासन ने नहीं करने दिया प्रवेश कुछ को किया हाउस अरेस्ट

संभल जाने को निकला सपा का प्रतिनिधिमंडल प्रशासन ने नहीं करने दिया प्रवेश कुछ को किया हाउस अरेस्ट

संभल / जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों ने अपनी जान गवा दी जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति तेज होती जा रही इसी को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश 15 सदस्यीय एक डेलिगेशन हिंसा में मरने वाले लोगो के परिजनों से मिलकर आर्थिक मदद और सहानुभूति हेतु मिलना चाहता था लेकिन प्रशासन द्वारा उनको परिजनों से किसी हाल में मिलने नहीं देना चाहता था इसलिए आज प्रशासन ने सख्ती दिखाई और कुछ को हाउस अरेस्ट किया कुछ को पड़ोसी जिलों से हिरासत में लेकर थाने में बैठाए रखा और उन्हें पीड़ित परिजनों से मिलने नहीं दिया ।

प्रशासन द्वारा नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पांडे को सम्भल जाने पर पुलिस द्वारा उनके घर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। गाजीपुर बॉर्डर पर सांसद हरेंद्र मलिक को पुलिस द्वारा सम्भल जाने से रोका गया। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के काफिले को भी पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया।।विधायक पिंकी यादव, मुरादाबाद सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी व विधायक कमाल अख्तर को पुलिस द्वारा दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर सम्भल जाते हुए रोक दिया तीनों को मुंडा पांडे थाने में बैठाया गया है। डेलिगेशन में शामिल और भी लोगों को सम्भल में हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से नहीं मिलने दिया गया और उन्हें नजर बंद किया गया है।

इसी क्रम में रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह को भी गाज़ीपुर बॉर्डर पर रोका गया पुलिस द्वारा धारा 163 का हवाला देते हुए न जाने का अनुरोध किया गया इस पर तीनों सांसद वापस दिल्ली लौट गए। सांसद रुचि वीरा को मुरादाबाद में पुलिस द्वारा सम्भल जाने से रोका गया। तो वहीं मुरादाबाद के कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह ने सपा नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद कहा-नेताओं को संभल जाने से मना किया गया है। क्योंकि, इनके जाने से वहां के हालात एक बार फिर से खराब होने की आशंका है। सभी से अनुरोध किया गया है। इसके बाद भी कोई जाने की कोशिश करेगा तो हम सभी विधिक कदम उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *