
संभल पहुंची न्यायिक आयोग की टीम घटना स्थल का भौतिक भ्रमण करके वहां के लोगों से ली जानकारी
संभल / विगत 24 नवंबर को सादर कोतवाली क्षेत्र में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए आज न्यायिक आयोग की टीम संभल पहुंची टीम की अध्यक्षता हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायधीश देवेंद्र कुमार अरोड़ा कर रहे थे जनपद के अधिकारियों संग टीम ने घटना स्थल का भौतिक निरीक्षण करने के साथ स्थानीय लोगो से बातचीत करने के दौरान आवश्यक जानकारियां जुटाई।
संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की टीम हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में सबसे कोतवाली परिसर पहुंची जिसके बाद वहां से निकलकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ घटना स्थल पहुंचे और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया आयोग की टीम शाही जामा मस्जिद भी पहुंची और वहां का भी जायजा लिया।
इस विषय में जानकारी देते हुए मंडल आयुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि न्यायिक आयोग की टीम ने घटना स्थल का भौतिक भ्रमण करके वहां के लोगों से जानकारी भी ली।

