Monday, December 15

विधायक ने जाना हिंसा में जान गंवाने वाले परिवारों का हाल

विधायक ने जाना हिंसा में जान गंवाने वाले परिवारों का हाल

सम्भल।सम्भल हिंसा में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों से सपा विधायक इकबाल महमूद ने मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की हैं साथ ही उन्होंने मरने वालों को शहीद बताया है उन्होंने 10 तारीख के बाद डेलिगेशन के साथ मिलने का भी ऐलान किया है।

सम्भल हिंसा में मारे गए नईम गाजी, बिलाल अंसारी, नोमान खाँ, मोहम्मद कैफ अल्वी व मोहम्मद अयान अब्बासी के परिवार जनों से मिलकर सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की साथ ही उनका हाल-चाल जाना है। समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद सरायतरीन, हयातनगर, कोर्ट गर्वी के साथ तुरतीपुरा इल्हा गए। उन्होंने मारे गए सभी लोगों को शाहिद बताया है साथ ही उन्होंने कहा कि कल हमारा डेलिगेशन आने वाला था डीएम द्वारा धारा 163 लगाए जाने पर डेलिगेशन नहीं आ सका इसीलिए 10 दिसंबर के बाद डेलिगेशन आएगा और शहीदों के परिवारों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त किया करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *