Tuesday, December 16

ट्रक को बचाने के चक्कर में मुंडन संस्कार करने जा रही ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे पलटी 15 घायल

ट्रक को बचाने के चक्कर में मुंडन संस्कार करने जा रही ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे पलटी 15 घायल

ट्रैक्टर ट्राली में महिलाओं बच्चो सहित 40 लोग थे सवार 5 गंभीर को जिला अस्पताल बदायूं भेजा 

शाहजहांपुर / सड़क सुरक्षा माह कितना कारगर साबित हो रहा इसकी एक बानगी आज जनपद के थाना कलान क्षेत्र में उस समय देखने को मिली जब एक महिलाओं बच्चो से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली हाइवे पर एक ट्रक को बचाने के चक्कर में अन्यत्रित होकर पलट जिसमे सवार 15 लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी भेजा जहां से पांच गंभीर रूप से घायल लोगो को बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जब की इससे पूर्व एटा सहित अन्य कई स्थानों पर इस तरीके की घटनाएं हो चुकी किंतु पुलिस प्रशासन ट्रैक्टर ट्राली के अवैध संचालन पर रोक लगाने में कही से भी कामयाब नहीं हो पा रहा है।

जनपद के कलान थाना क्षेत्र के गांव पिलुआ निवासी राकेश के बेटे आर्यन का मुंडन संस्कार था। करीब 40 लोग रविवार दोपहर दो बजे पिलुआ गांव से पटना देवकली शिव मंदिर पर मुंडन संस्कार के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहे थे। सभी लोग मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे से होते हुए जैसे ही पटना देवकली शिव मंदिर के पास पहुंचे ही थे। तभी ट्रक से बचाने में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। लोगों की चीख-पुकार की आवाज सुन वहां पर मौजूद लोग दौड़ पड़े। घायलों को बाहर निकाला। घायल होने वाले में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। घायलों में रामसूरती, दुर्गा, शिवम, रागिनी, अंकित, लक्ष्मी, रामलली, गंगा देवी, मुन्नी, सत्यवती, बृजरानी, साधना निवासी पिलुआ, रागिनी शर्मा मीरा सराय बदायूं, पार्वती साकीपुर एटा, गोपी परतापुर जनपद एटा शामिल है। डा. श्रीकांत ने बताया कि मामूली घायलों का उपचार कर उन्हें उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया है। पांच लोगों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें जिला अस्पताल बदायूं रेफर किया गया है।

हादसे में 15 लोग हुए घायल थाना प्रभारी कलान

थाना प्रभारी कलान ने जानकारी देते हुए बताया कि कलान क्षेत्र के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर मुंडन संस्कार करने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे पलट गई। हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। और उनके द्वारा तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस और यूपी-112 वाहन की मदद से पीएचसी कलान पहुंचाया। अधिकतर लोगों को अंदरूनी चोटें आईं। जिनका उपचार चल रहा है। जिसमें 10 लोगों को मरहम पट्टी करवाकर घरों को भेज दिया लेकिन पांच लोग गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल बदायूं रेफर किया गया है । हादसे में सभी लोग सुरक्षित है कोई जान हानि नहीं हुई है।

ट्रैक्टर ट्राली का क्यों हो रहा कमर्शियल और सवारी में प्रयोग

ट्रैक्टर ट्राली को जब खरीदा जाता है तो उसके कागजों में साफ तौर पर अंकित होता है केवल कृषि कार्य हेतु और कृषि कार्य में प्रयोग हेतु इसके टैक्स में भी छूट मिलती है लेकिन देखा जा रहा की कृषि कार्य से अधिक इसका कार्शियल प्रयोग किया जा रहा इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रयोग सवारी के तौर पर खुलेआम किया जा रहा है किसी हादसे के बाद कुछ दिन पुलिस और प्रशासन का डंडा इन पर चलता है और समय बीतने पर फिर दोबारा इनका दुरुपयोग शुरू हो जाता है अभी कुछ दिन पूर्व इसी तरह की घटना एटा जनपद में भी हुई थी इसी अनगिनत घटनाएं है जिसमें ट्रैक्टर ट्राली में सवार दर्जनों लोग मौत के।मुंह में चले गए लोगो की मौत के बाद गहरी नींद में सोया प्रशासन जागता है लेकिन कुछ दिन सख्ती के बाद सारे कायदे कानून खत्म हो जाते है और फिर किसी हादसे के इंतजार में प्रशासन गहरी नींद में सो जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *