Monday, December 22

उत्तर प्रदेश

बदायूँ।डीएम ने अधिकारियों के साथ किया कछला घाट का निरीक्षण।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
डीएम ने अधिकारियों के साथ किया कछला घाट का निरीक्षण। बदायूँ।जिलाधिकारी अवनीश राय ने सोमवार को कछला गंगा घाट का पुल से मुआयना किया। उन्होंने घाट के दोनों छोर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत संपूर्ण तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने घाट पर सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के सुचारु आगमन, स्नान एवं प्रस्थान हेतु सभी व्यवस्थाएँ पूर्णतः दुरुस्त रहें तथा घाट परिसर एवं उसके आसपास स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था हर स्तर पर मजबूत की जाए। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।...

बलिया।शिक्षा से ही विकसित भारत संभव — संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय 

उत्तर प्रदेश, बलिया
शिक्षा से ही विकसित भारत संभव — संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय   संजीव सिंह बलिया (नगरा)।ब्लॉक नगरा के तत्वावधान में प्राथमिक शिक्षा के गुणात्मक सुधार और तकनीकी उन्नयन की दिशा में “शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल, सिसवार कला के विवेकानंद सभागार में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, वेद प्रकाश राय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक (डायट पकवाइनार) शिवम पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बलिया) मनीष कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (आजमगढ़) राजीव पाठक, सभी खंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयकगण उपस्थित रहे।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का शाल, बुके व स्मृति चिन्ह भेंट क...

शाहजहांपुर।नमामि गंगे अन्तर्गत प्राकृतिक कृषि विषयक हुई कार्यशाला

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
नमामि गंगे अन्तर्गत प्राकृतिक कृषि विषयक हुई कार्यशाला शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जिला गंगा समिति, शाहजहाँपुर के बैनर तले कृषि विभाग द्वारा उप कृषि निदेशक पी0के0 मिश्रा की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र, नियामतपुर के प्रशिक्षण हॉल में प्राकृतिक कृषि विषयक कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष के0सी0 मिश्रा एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ0 सुशील कुमार, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार सहित समस्त अतिथियों ने माँ गंगा एवं माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्ज्वलन कर लिया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी परियोजना नमामि गंगे पर प्रकाश डालते हुये केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के इस प्रयास को सराहा व गंगा ग्रामों स...

शाहजहांपुर।सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु खेल अनिवार्य : एस. पी.

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु खेल अनिवार्य : एस. पी स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव खेल एवं शारीरिक स्वास्थ्य का जीवन में उतना ही महत्व है जितना कि मानसिक स्वास्थ्य का। हम सभी को अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा किंतु नियमित समय निकालकर प्रतिदिन शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। शारीरिक अक्षमता कहीं न कहीं हमारे कैरियर के विकास को बाधित करेगी। उक्त उदगार शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने पांच दिवसीय स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के उद्घाटन दिवस पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु खेल एवं क्रीडा संबंधी गतिविधियां एक अनिवार्य घटक हैं। इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमें खेलों...

जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर में पुलिस मुठभेड़, दो चोरों को लगी गोली, नौ गिरफ्तार — छह किलो चाँदी और ₹1.04 लाख नकद बरामद।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
मुंगराबादशाहपुर में पुलिस मुठभेड़, दो चोरों को लगी गोली, नौ गिरफ्तार — छह किलो चाँदी और ₹1.04 लाख नकद बरामद। जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली। नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग के आगे काछीडीह मोड़ पर करीब 1:15 बजे पुलिस टीम की कुछ बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो शातिर चोरों को पुलिस की गोली लग गई, जबकि कुल नौ अंतर्जनपदीय कुख्यात चोर गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब छह किलो चाँदी, ₹1 लाख 4 हजार नकद, दो तमंचे, चार कारतूस और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर और क्षेत्राधिकारी क्राइम के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े शहरों में ठिक...

आजमगढ़।बाबा श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
बाबा श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया लालगंज (आजमगढ )। नगर पंचायत कटघर लालगंज मे श्री श्याम सोसाइटी लालगंज के समस्त नगरवासियो की तरफ से नगर मे बाबा श्री खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर शनिवार को रात्रि श्याम संकीर्तन , भजन , जागरण का रस पान के साथ - साथ श्रध्दालुओ के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया । श्री श्याम जयन्ती पर अनुपम श्रृगार , श्रध्दा के साथ छप्पन भोग समर्पित किया गया। उपजिलाधिकारी लालगंज राजकुमार बैठा, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय, चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव , अशोक सोनकर , राजेश गुप्ता ,कपीश सोनी , मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य नगरवासियों ने परिजनो सहित पहुंच कर श्री श्याम का दर्शन पूजन किया। भोजपुरी गायक राकेश विश्वकर्मा - हारा हूं बाबा मुझको तेरा सहारा - सब तेरो है सरकार मेरा तो कुछ भी नही - काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है। गायिका अर्चना राय क...

लखनऊ।उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का पहला दिन लखनऊ में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का पहला दिन लखनऊ में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न।  जनपद के 47 केंद्रों पर उक्त परीक्षा सम्पन्न कराई गई, जिसमे कुल 20036 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। जिसमे कुल 8055 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। उपस्थित का कुल प्रतिशत 40.20 रहा। लखनऊ।उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा दिनांक 01 व 02 नवम्बर, 2025 को 30,900 पदों हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) तथा पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के पद शामिल हैं। इसी क्रम में आज पहले दिन उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परी...

आजमगढ़।थाना प्रभारी मेहनाजपुर के द्वारा छात्राओं को साइबर अपराधों और BNSS के धाराओं के विषय किया गया जागरूक।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
थाना प्रभारी मेहनाजपुर के द्वारा छात्राओं को साइबर अपराधों और BNSS के धाराओं के विषय किया गया जागरूक। लालगंज आजमगढ़।  मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत जनता इण्टर कॉलेज विद्यालय में मेहनाजपुर थाना प्रभारी मनीष पाल द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम व B N S धाराओं के विषय में जागरूक किया गया। मेहनाजपुर पुलिस व थाना प्रभारी ने बताया कि हाल ही में लागू हुए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता B N S भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता BNSS और भारतीय साक्ष्य अधिनियम BSA के प्रावधानों को समझना विशेषकर युवतियों के लिए महत्वपूर्ण है । BNSS की धारा 111 संगठित अपराधों जैसे अपहरण साइबर ठगी और भूमि हड़पने को परिभाषित करती है। कार्यक्रम का दूसरा प्रमुख हिस्सा साइबर अपराधों से बचाव पर केंद्रित रहा। पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ठगी हैकिंग हनी ट्रैप और डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराधों से बचने के उपाय बताएं। उन्हें अज्ञात...

बलिया।अवैध अस्पतालों पर होगी सख्त कार्रवाई — बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में संचालित निजी क्लीनिकों की जांच की मांग

उत्तर प्रदेश, बलिया
अवैध अस्पतालों पर होगी सख्त कार्रवाई — बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में संचालित निजी क्लीनिकों की जांच की मांग  संजीव सिंह बलिया।बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों, मेडिकल स्टोरों, नर्सिंग होमों एवं पैथोलॉजी केंद्रों पर अब प्रशासनिक कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है। हाल ही में नगरा क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की हुई मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य (वार्ड संख्या 29) अरुण कुमार संगम (प्रतिनिधि – श्रीमती धानपति देवी) ने उपजिलाधिकारी, बेल्थरा रोड को एक पत्र भेजकर इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल जांच और कठोर कार्यवाही की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि बिना पंजीकरण और बिना लाइसेंस के चल रही चिकित्सा संस्थाएं लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही हैं, जो मानवता के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि ऐसी...

बलिया।बेमौसम बारिश से रसड़ा के खेतों में तबाही! किसानों की धान की फसलें चौपट, राहत और ऋण माफी की गुहार ।

उत्तर प्रदेश, बलिया
बेमौसम बारिश से रसड़ा के खेतों में तबाही! किसानों की धान की फसलें चौपट, राहत और ऋण माफी की गुहार ।  संजीव सिंह बलिया। रसड़ा क्षेत्र और आसपास के इलाकों में हुई बेमौसम भारी वर्षा ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खड़ी और तैयार धान की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो जाने से क्षेत्र के किसानों के सामने आर्थिक संकट और भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है। खेतों में खड़ी उपज डूबने से किसानों का महीनों का परिश्रम व्यर्थ हो गया है।इस गंभीर स्थिति को देखते हुए किसान रामकृष्ण सिंह सेंगर (पत्रकार), अरविंद कुमार तिवारी (पत्रकार) और भानु प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी (SDM) रसड़ा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर राहत और ऋण माफी की मांग की है।ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि बेमौसम बारिश के चलते उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं और अब उनके लिए जीवन-यापन तक कठिन हो...