देवरिया।महाराजा लखना पासी बहुजन समाज के महानायक हैं -चंद्रभूषण सिंह यादव
महाराजा लखना पासी बहुजन समाज के महानायक हैं -चंद्रभूषण सिंह यादव
देवरिया। लखनऊ में 10 वीं - 11 वीं शताब्दी में राज्य करने वाले महाराजा लखना पासी बहुजन समाज के महानायक थे जिन्होंने अपने राज्य की रक्षा हेतु युद्धरत रह शहादत देकर खुद को अमर कर लिया उक्त उद्गार रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित महाराजा लखना पासी के जयंती कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि दलित -दमित वर्गों को अपने महापुरुषों के इतिहास को जानना होगा।
सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि देश के बहुजन समाज को ऐतिहासिक तथ्यों, अपने महाराजा लखना पासी जैसे अन्यान्य महानायकों और उनकी वीरगाथाओं से प्रेरणा प्राप्त कर सम्पूर्ण वंचित समाज में हीनता बोध खत्म कर उन्हें शिक्षा की तरफ अग्रसर होना होगा यही अखिलेश यादव क...
