महाराजा लखना पासी बहुजन समाज के महानायक हैं -चंद्रभूषण सिंह यादव
देवरिया। लखनऊ में 10 वीं – 11 वीं शताब्दी में राज्य करने वाले महाराजा लखना पासी बहुजन समाज के महानायक थे जिन्होंने अपने राज्य की रक्षा हेतु युद्धरत रह शहादत देकर खुद को अमर कर लिया उक्त उद्गार रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित महाराजा लखना पासी के जयंती कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि दलित -दमित वर्गों को अपने महापुरुषों के इतिहास को जानना होगा।
सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि देश के बहुजन समाज को ऐतिहासिक तथ्यों, अपने महाराजा लखना पासी जैसे अन्यान्य महानायकों और उनकी वीरगाथाओं से प्रेरणा प्राप्त कर सम्पूर्ण वंचित समाज में हीनता बोध खत्म कर उन्हें शिक्षा की तरफ अग्रसर होना होगा यही अखिलेश यादव के पीडीए का निहितार्थ है।महाराजा लखना पासी उस समाज के महानायक हैं जिन्हें शिक्षा से वंचित कर ताड़ और ताड़ी से जोड़ दिया गया जबकि उनका इतिहास गौरवशाली है। हम आज महाराजा लखना पासी को उनकी जयंती पर नमन करते हैं।
उक्त अवसर पर उपस्थित नईमुल्लाह शाह,सुरेश नारायण सिंह यादव,गोविंद यादव,अभिषेक गुड्डू गोंड,अयोध्या वर्मा,शंकर यादव,संतोष मद्धेशिया,व्यास यादव,नारायण प्रसाद, मनिकराज यादव, मोतीलाल सिंह,श्यामदेव यादव नाजिर अंसारी,दयानंद यादव आदि महाराजा लखना पासी को नमन किया।

