Thursday, December 18

जौनपुर।प्रदेश भर से क्षेत्रीय कलाकारों के साथ जनपद में तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव कार्यक्रम मचाएगा धूम।

प्रदेश भर से क्षेत्रीय कलाकारों के साथ जनपद में तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव कार्यक्रम मचाएगा धूम।

पूर्वांचल युवा महोत्सव का भव्य आयोजन 23, 24 एवं 25 अक्टूबर को बी.आर.पी. इंटर कॉलेज मैदान में होगा सम्पन्न।

जौनपुर। पूर्वांचल की संस्कृति, कला और युवा प्रतिभाओं को मंच देने वाला “पूर्वांचल युवा महोत्सव 2025” इस वर्ष पूरे वैभव और उमंग के साथ 23, 24 एवं 25 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। इस बार आयोजन का स्थल बदलकर बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जेसीज चौराहा (जौनपुर) के मैदान में निर्धारित किया गया है। तीन दिवसीय यह आयोजन प्रतिदिन अपरान्ह 1:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक चलेगा।

पूर्व में यह कार्यक्रम नवदुर्गा मंदिर विसर्जन घाट पर होना प्रस्तावित था, किंतु कलाकारों की सहूलियत और आगामी छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए आयोजन समिति ने स्थल परिवर्तन का निर्णय लेते हुए बीआरपी मैदान फाईल किया है।

कार्यक्रम के संबंध में समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस महोत्सव में न केवल जौनपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल और प्रदेश के विशिष्ट कलाकार भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में गायन, वादन, नृत्य, फाइन आर्ट, मॉडलिंग, कविता-पाठ जैसी तरह तरह की विधाओं में युवा कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे जो यादगार और ऐतिहासिक रहेगा।

गौरतलब है कि महोत्सव के लिए आयोजित ऑडिशन 7, 8 एवं 9 अक्टूबर 2025 को मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय में संपन्न हो चुके हैं। इस आडिशन में चयनित कलाकार अब अपनी प्रस्तुतियों को लेकर उत्साह से तैयारियों में जुटे हैं।

डॉ. तिवारी ने बताया कि अभी भी आसपास के जिले व प्रदेश से कलाकारों के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं कार्यक्रम की सुविधा के हिसाब से उन्हें भी सम्मलित करने का प्रयास किया जाएगा, इस आयोजन में कलाकारों की प्रस्तुतियां पूर्वांचल की कला-संस्कृति को नई पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण… गायन व वादन प्रतियोगिता,लोक एवं शास्त्रीय नृत्य, फाइन आर्ट और मॉडलिंग शो, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक संध्या आदि रहेगी

पूर्वांचल के युवा कलाकारों और कला-प्रेमियों के लिए यह तीन दिवसीय महोत्सव एक यादगार अवसर बनाने का कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *