एक शाम रक्तदाताओं के नाम समर्पित*
डी. एस. आर हॉस्पिटल के सौजन्य से सम्मान समारोह सम्पन्न
सैकड़ो रक्तदाताओं ने डॉ. मुदिता के लिए मौन धारण*
संभल। राहुल कुमार
हसनपुर रोड स्थित सलमान पैलेस में डाॅ शाने रब एण्ड टीम व डीएसआर हाॅस्पिटल के सौजन्य से रक्तदाताओं के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जनपद सम्भल समेत अन्य कई जनपदों के रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। सौ से अधिक बार रक्तदान करने पर सम्भल यूथ फाउण्डेशन ब्लड ग्रुप के सदस्य रक्तदाता शहजाद को किंग ऑफ़ डोनर का खिताब दिया गया। कार्यक्रम में नगर की समाजसेवी हस्तियों ने भाग लिया।
‘‘एक शाम रक्तदाताओं के नाम’’ नामक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नगर के प्रसिद्ध हकीम एवं समाजसेवी हकीम जफर अहमद सादिक ने कहा कि रक्तदान वास्तव में महादान है। इस महादान में सभी को प्रतिभाग करना चाहिये। वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक डाॅ. यू.सी. सक्सैना ने कहा कि सम्भल जैसे जनपद में इतनी ब...






