Wednesday, December 17

बलिया के चंद्रशेखर कैंसर इंस्टीट्यूट में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया डायलिसिस इकाई का उद्घाटन

बलिया के चंद्रशेखर कैंसर इंस्टीट्यूट में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया डायलिसिस इकाई का उद्घाटन

गर्भवती महिलाओं को अब प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मिलेगी निशुल्क सुविधा : ब्रजेश पाठक

संजीव सिंह 

बलिया / उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज जिले के इब्राहिमपट्टी में जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट की अत्याधुनिक डायलिसिस इकाई का उद्घाटन करके जनता को समर्पित किया इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि चंद्रशेखर के बगैर भारतीय राजनीति को पूर्ण नहीं माना जा सकता। चंद्रशेखर और बलिया एक दूसरे के पर्याय थे। पूरे भारत वर्ष में बलिया को स्थापित करने का कार्य किया। 1980 के दशक में उन्होंने कल्पना की थी कि बलिया के हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और उसी सोच के क्रम में उन्होंने जिला मुख्यालय से सुदूर अपने गांव में इस अस्पताल का निर्माण करवाया था।

 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने पूरे प्रदेश के मुख्य सचिव होते हुए बलिया के इस अस्पताल को बेहतर स्वरूप में देखने की चिंता की, जिसके लिए वह भी धन्यवाद के पात्र हैं। अस्पताल संचालक का जिम्मेदारी उठाने वाले डॉक्टर संजय सिंह से कहा कि बलिया के ऐतिहासिक धरती के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसका पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। हर गरीब, किसान और बहन-बेटियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए। सरकार ने जनता के लिए सारी व्यवस्था दी है। यहां भी स्वास्थ्य सुविधा ऐसी हो कि पूरे देश में इसका संदेश जाए।

अब प्राइवेट में भी होगा निःशुल्क अल्ट्रासाउंड

 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेगनेंसी के दौरान बहनों को तीन या चार बार अल्ट्रासाउंड के लिए जाना पड़ता है। इसको देखते हुए सरकार ने यह भी व्यवस्था दी है कि सरकारी के अलावा प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड होगा। नवजात शिशु के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिले पर व्यवस्था है। इसके अलावा हर सीएससी, पीएचसी तथा सब-सेंटर पर टीकाकरण सहित जच्चा-बच्चा की की सारी सुविधाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *