Tuesday, December 16

कोर्ट में तारीख पे तारीख मिलने से दुखी महिला ने तेल छिड़कर किया आग लगाने का प्रयास

कोर्ट में तारीख पे तारीख मिलने से दुखी महिला ने तेल छिड़कर किया आग लगाने का प्रयास

शाहजहांपुर के सदर तहसील स्थित एसडीएम कोर्ट का मामला 20 साल से चल रहा था मुकदमा

मुजीब खान

शाहजहांपुर / न्यायिक प्रक्रिया से दुखी होकर एक महिला ने आज जनपद शाहजहांपुर की सदर तहसील स्थित उप जिलाधिकारी कोर्ट में अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा देख लेने पर महिला बच गई महिला का आरोप है कि उसका मुकदमा इस कोर्ट में जमीन को लेकर 20 साल से चल रहा है लेकिन एसडीएम कोर्ट के बाबू द्वारा उसकी फाइल दबा दी गई जिसके कारण उसको सिर्फ तारीख ही मिलती महिला मदनापुर की निवासी है। इसी बात से नाराज महिला ने आज न्यायालय परिसर में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का किया प्रयास।कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने महिला को आग लगाने से बचाया , जिसके बाद जिलाधिकारी ने जल्द जजमेंट का दिया महिला को आश्वाशन।

मदनापुर की कुसमा नाम की महिला का 20 साल से जमीन का मुकदमा एसडीएम कोर्ट सदर तहसील में चल रहा है।जानकारी के अनुसार मां से सम्पत्ति को लेकर चल रहा था कुसमा का विवाद चल रहा है । कुसमा की मां ने अपने पति की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी जिसको लेकर जिसको लेकर पिता की संपत्ति का विवाद चल रहा था लेकिन 20 वर्षों में भी फैसला न होने पर महिला कोर्ट के चक्कर काटते काटते दुखी हो गई महिला का आरोप है कि एसडीएम कोर्ट के बाबू द्वारा उसकी फाइल दबा दी गई जिसके कारण हर बार उसे सिर्फ तारीख ही मिलती थी इसको लेकर उसने यह कदम उठाया जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम सदर से मामले में की बातचीत करके महिला के मामले को शीघ्र निबटने के आदेश दिए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *