(नगर क्षेत्र)।उच्च प्राथमिक विद्यालय चौक में समर कैंप से बच्चों की पढ़ाई की क्षमता विकसित:समर कैंप में कब्बड्डी, वालीवाल खेलों के गुर सीखे।
नगर क्षैत्र बलिया।उच्च प्राथमिक विद्यालय चौक में समर कैंप से बच्चों की पढ़ाई की क्षमता विकसित:समर कैंप में कब्बड्डी, वालीवाल खेलों के गुर सीखे।
संजीव सिंह बलिया।नगर क्षैत्र में पड़ने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय चौक नगर क्षैत्र बलिया में बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में इस बार एक अनूठी पहल ग्रीष्मावकाश मे किया गया है बीते 21 मई से 10 जून तक बच्चों संग ,समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।इस समर कैम्प के सफल संचालन के लिए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी ,ब्लॉक के अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) गण को निरीक्षण/ अनुश्रवण हेतु जिम्मवारी दी गयी ।जनपद के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं संविलियन विद्यालयों में यह कार्यक्रम चल रहा है । समर कैंप के सफल संचालन के लिये जनपद के सभी शिक्षा मित्र और अनुदेशकों की विद्यालवार ड्यूटी लगायी गयी है !उच्च प्राथमिक विद्यालय चौक में नित नये मुख्य ...








