Monday, December 15

बलिया ।मंगलवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत। 

मंगलवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत। 

बलिया:नगरा मार्ग स्थित राघोपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया। उधर, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर निवासी प्रमोद कुमार (35) पुत्र श्याम बिहारी बाइक से नगरा की तरफ जा रहा था, तभी नगरा की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही प्रमोद कुमार सड़क पर दूर जा गिरा। दुर्घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों ने पीछा कर चालक सहित ट्रक को पकड़ लिया। साथ ही युवक को बेहोशी की हालत में सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *