Tuesday, December 16

अहरौला के पकड़ी में आग लगने से दो बीघा गन्ना जला 

अहरौला के पकड़ी में आग लगने से दो बीघा गन्ना जला 

आजमगढ़ । कृष्ण मोहन उपाध्याय

अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी में आग लगने से लगभग दो बीघा गन्ना जलकर नष्ट हो गया। गुरुवार को शाम लगभग 3 बजे पकड़ी गांव निवासी राजाराम यादव रामसूरत यादव पुत्रगण रामसुमेर यादव और उनके बगल मुबारकपुर गांव निवासी रामचेत यादव पुत्र माता बदन यादव के खड़ी गन्ने के खेत में आग लग गयी ।जब की वहां पर अगल-बगल कोई भी विद्युत का तार या फिर मकान नहीं है। गन्ना जलते देखकर अगल-बगल के लोग शोर मचाना शुरू। लोगों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग कर काबू मिली। फलस्वरूप लगभग दो बीघा गन्ना जल गया। गन्ने में आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *