
कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन छात्र घायल
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के पखनपुर गांव के पास वाइक से स्नातक की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र कार की चपेट में आ। जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए।
गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे अहरौला थाने के विसईपुर गांव निवासी आकाश पुत्र छोटेलाल अंशिका,प्रीती वाइक से अम्बेडकर नगर स्नातक की परीक्षा देने जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे जेन कार की चपेट में आ गए। जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में लाया गया। तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। कार थाने के एक कर्मचारी की बताई जा रही है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक जिराग जैन ने बताया कि तीन छात्र की स्थिति सामान्य है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

