रक्षाबंधन पर महिलाओं और पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा का तोहफा
लखनऊ। सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रक्षाबंधन एवं आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अतिरिक्त परिवहन सेवा सुलभ कराएगा। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री बस यात्रा कर सकेंगे।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर्व और आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त परिवहन सेवा सुलभ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 18 अगस्त से 1 सितम्बर तक (15 दिन) की अवधि में अधिक से अधिक बसों का संचालन कराया जाए, जिससे कि लोगों को रक्षाबंधन पर्व पर और आरक्षी पुलिस भर्ती के समय आवागमन में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि इस अवधि में शत-प्रतिशत बसों को ऑन रोड किया जाए। परिवहन मंत्री ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर 18 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक सभी महिलाओं को परिवहन निगम निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराएगी।
इसी प्रका...
