Friday, December 19

बलिया।नगरा में अवैध अस्पतालों, जांच केन्द्रों व फर्जी चिकित्सकों की भरमार 

बलिया।नगरा में अवैध अस्पतालों, जांच केन्द्रों व फर्जी चिकित्सकों की भरमार 

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर की गई है कार्रवाई की मांग

 बलिया। जनपद के सबसे बड़े ब्लाक नगरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी केंद्र, हड्डी अस्पताल, दांत अस्पताल सहित अन्य रोगों के अस्पतालों एवं नर्सिंग होम के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है. स्थानीय नगर पंचायत के सराय चावट निवासी विजय कुमार शर्मा ने शिकायती पत्र में कहा है कि नगर क्षेत्र में श्रेया पैथ लैब, सेन्ट्रल पैथोलाजी, एसके अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलाजी, मनीष हड्डी अस्पताल, जनता अल्ट्रासाउंड सेंटर, शिवम अल्ट्रासाउंड, शुभम एंड फातिमा अल्ट्रासाउंड, नगरा अल्ट्रासाउंड, शायरो केयर पैथोलाजी, शालिनी प्रसूति केंद्र सहित दो दर्जन से अधिक फर्जी पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड केंद्र प्रसूति केंद्र, बाल रोग चिकित्सक, आंख अस्पताल बिना किसी डिग्री धारक डॉक्टर के संचालित हो रहा है. यह फर्जी चिकित्सक बिना रोक-टोक के मरीजों का उपचार कर उनका जमकर आर्थिक शोषण कर रहे हैं. यही नही इन अस्पतालों में ऑपरेशन भी किया जाता है. जिससे आये दिन मरीजो की जान चली जाती है तथा किसी के पास भी फायर सर्विस का एनओसी नहीं है. शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से इन अवैध अस्पतालों, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी केन्द्रो के खिलाफ स्पेशल टीम गठित कर जांच कर इनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *