Friday, December 19

बरेली में पिछले 18 दिन से लापता लेखपाल मनीष का मिला कंकाल नाले मिला सर झाड़ियों में मिली हड्डियां

बरेली में पिछले 18 दिन से लापता लेखपाल मनीष का मिला कंकाल नाले मिला सर झाड़ियों में मिली हड्डियां

ढाई सौ बीघा जमीन घोटाले का किया था खुलासा शासन को भेजने वाले थे रिपोर्ट नप सकती थी कई की गर्दनें 

बरेली / पिछले 18 दिनों से गायब लेखपाल का आज सिर का कंकाल नाले में मिला। पास में ही शरीर की कुछ हड्डियां और कपड़े पड़े थे। पुलिस ने कपड़े से लेखपाल की शिनाख्त की। सूचना मिलते ही फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कंकाल को थैले में भरकर जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम ले गई। बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के अमरनाथ कॉलोनी के रहने वाले लेखपाल मनीष चंद कश्यप 27 नवंबर से लापता थे। घर से करीब 4 किलोमीटर दूर मिर्जापुर नाले में उनका कंकाल मिला है।

विगत 27 नवंबर से गायब लेखपाल के परिजनो ने भू-माफिया, तहसीलदार और एसडीएम पर किडनैप का आरोप लगाकर हंगामा किया था। उनका कहना था कि लेखपाल ने 250 बीघा ग्राम समाज की भूमि के घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजने वाले थे। उसी दिन वह लापता हो गए। लेखपाल फरीदपुर तहसील में तैनात थे।

लेखपाल के भाई ने लगाए गंभीर आरोप कहा मेरी शिकायत फाड़ के फेक दी गई

मृतक के भाई विष्णु ने आरोप लगाते हुए कहा कि मां का जबरन अंगूठा लगवाया मेरे भाई लेखपाल मनीष चंद कश्यप जमीन घोटाले की रिपोर्ट शासन को भेजने वाले थे। उसी दिन उनका अपहरण हो गया। दो दिन बाद उनका चार्ज दूसरे लेखपाल को दे दिया गया। उनके बस्ते का ताला तोड़ दिया गया। हमने विरोध किया तो अफसरों ने गलत बयानबाजी की। तहसीलदार और एसडीएम मिले हुए हैं।

हमने नामजद शिकायत देने की कोशिश की, लेकिन हमारी शिकायत नहीं ली गई। हमारी शिकायत फाड़कर फेंक दी गई। जबरन अपने हिसाब से शिकायत लिखवाई। फिर मेरी मां मोरवती का सादे कागज पर जबरन अंगूठा लगवा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *