Thursday, December 18

बलिया।नौ दिवसीय मद्भागवत कथा के शुभारम्भ में निकला कलशयात्रा

बलिया।नौ दिवसीय मद्भागवत कथा के शुभारम्भ में निकला कलशयात्रा

 बलिया। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के भव्य आयोजन के शुभारम्भ के अवसर पर कलशयात्रा शनिवार को निकाली गयी। प्राचीन दुर्गा मन्दिर से जल भराव कर जनजागरण हेतु कलश यात्रा नगरा बाजार के सभी मार्गों का भ्रमण करते सिकन्दर पुर काली स्थान पर विधि विधान से स्थापित किया गया। 

वृन्दावन धाम से पधारे विद्वान कथावाचक श्रीश्याम वृजबिहारी जी महाराज रसिक ने बताया कि नौ दिवसीय कथा दिनांक 14 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक चलकर समापन 22 दिसम्बर को महाप्रसाद ग्रहण भण्डारा के साथ होगा। इस महा अभियान में श्रद्धालु श्रोताओं के लिए श्रीमद्भागवत कथा हरि चर्चा अमृत वर्षा के तहत रविवार से प्रतिदिन 11 बजे से 3 बजे तक और सायंकाल 5 बजे से 8 बजे तक श्रवण करने के लिए कथा चलेगा। इसके आयोजन में सत्येन्द्र मिश्रा, जयशंकर सिंह, परशुराम चौहान ने ग्रामवासियों के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं। कलशयात्रा में मृदुला श्रीवास्तव सहित सैकड़ों महिलाओ ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *