Thursday, December 18

72 वां राज्यस्तरीय सीनियर एसएम मोईनुल हक कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

72 वां राज्यस्तरीय सीनियर एसएम मोईनुल हक कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर सहित अन्य लोगों ने फीता काटकर फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

 सहरसा (बिहार) जिले के सिमरी बख्तियारपुरनगर परिषद मुख्यालय स्थित हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को दस दिवसीय 72 वां राज्यस्तरीय सीनियर एसएम मोईनुल हक कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन। 

आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, जदयू नेता चंद्र मणि, डॉ आनंद भगत, फुटबाल जिला संघ के सचिव मो. असफाक आलम, बीआईपी के नेता मिथिलेश विजय, उद्योगपति शुशील जायसवाल, वार्ड पार्षद मो. मोजहिर आलम सहित अन्य गण्यमान्य नागरिकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान एसडीपीओ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। एसडीपीओ ने कहा कि सिमरीबख्तियारपुर की धरती पर पहली बार इस तरह के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होना सिमरीबख्तियारपुर वाशियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले और अपने कुशल खेल से इस इलाके का परचम लहड़ाए। वही सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने कहा कि सिमरीबख्तियारपुर के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जब राज्यस्तरीय टूर्नामेंट का यहां आयोजन हो रहा है। उन्होंने आयोजक कमेटी को धन्यवाद दिया।

उद्घटान मैच के पहले इनिंग में सहरसा ने सुपौल को 3 -1 तो दूसरे इनिंग में रेल जमालपुर ने भागलपुर को 2- 0 से किया पराजित कर परचम लहराया —–

फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच का पहला इनिंग में सहरसा बनाम सुपौल के बीच खेला गया। जिसमें सहरसा ने सुपौल को 3 -1 से पराजित किया।वही दूसरे इनिंग में रेल जमालपुर बनाम भागलपुर के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें जिसमें रेल जमालपुर ने भागलपुर को 2- 0 से पराजित कर परचम लहराया। इस दौरान हाई स्कूल मैदान खेल प्रेमियों से भाड़ा रहा। खिलाड़ियों द्वारा गोल किए जाने पर दर्शकों ने ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौशला बढ़ाते रहे।फुटबॉल टूर्नामेंट मैच में रेफरी की भूमिका विनय कुमार ने निभाई और उद्घोषक की भूमिका हसनैन महोसिन ने निभाई। वहीं टूर्नामेंट में अनुमंडलीय अस्पताल की मेडिकल टीम के साथ साथ निजी एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर हैमंत जायसवाल, वार्ड पार्षद दुर्गेश पासवान, संजय पौद्दार आदि मौजूद थे। वही फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल संचालन में बाबी आलम, मंटू पासवान, महेश पासवान, रंजन पासवान, वकील आलम, फरहान दानिश, मिट्टू, सैफ, जेपी, अफरीदी, मो. अयूब, ब्रह्मदेव हांसदा, केसरी, डब्लू, पिंटू, शंकर सिंह, मन्नान आलम, हसनैन मोहसिन, राजेश सहित अन्य जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *