Monday, December 15

एसपी ने रखा आयुष हत्याकांड में फरार चल रहे हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष सहित चार पर 25 – 25 हजार का इनाम

एसपी ने रखा आयुष हत्याकांड में फरार चल रहे हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष सहित चार पर 25 – 25 हजार का इनाम

मुजीब खान

शाहजहांपुर / विगत 2 दिसम्बर को सदर थाना क्षेत्र के ओसीएफ एफ ग्राउंड में बेहरमी से की गई आयुष गुप्ता की हत्या के मामले परिजनों की तहरीर पर 14 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें मुख्य आरोपी हिन्दू युवा वाहिनी के स्वप्निल शर्मा को बनाया गया है अभी 11 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है किंतु स्वप्निल शर्मा अपने अन्य तीन नामजद साथियों सहित फरार चल रहा है जिस पर 15 दिसम्बर तक हाजिर होने का पुलिस घरों पर नोटिस भी चस्पा किया था किंतु हाजिर नहीं हुए जिस पर एस पी स्वप्निल सहित चार लोगों पर 25 – 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है ।

 शाहजहांपुर में आयुष गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे हत्यारोपी युवा नेता स्वप्निल शर्मा,अभिषेक उर्फ शेखर मौर्या,अनुज सिंह व अनमोल सक्सेना पर पुलिस ने ईनाम घोषित किया है । शाहजहांपुर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों के घर नोटिस चस्पा करने के बाद भी आरोपी अपने राजनीतिक रसूख के चलते बचने के प्रयासों मे लगे हुए जिसके चलते नही हाजिर नहीं हुए । आयुष गुप्ता हत्याकांड में अब तक 09 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि 2 आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया सबको मिलकर अभी तक आयुष हत्याकांड में कुल 11 आरोपी जेल जा चुके हैं। जबकि मुख्य आरोपी स्वप्निल शर्मा है क्योंकि हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष होने के साथ उसकी पहचान एक युवा बीजेपी नेता के रूप में है और कई दिग्गज मंत्रियों से उसके अच्छे संबंध भी है जिसके कारण हत्याकांड की शुरुआत में पुलिस भी उसकी गिरफ्तारी से कतराती रही लेकिन परिजनों के विरोध के चलते जब इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश यस ने कड़ा रुख अपनाते हुए सदर थाना प्रभारी पर कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के सख्त आदेश जारी किए तो पुलिस का शिकंजा आरोपी स्वप्निल शर्मा और उसके करीबियों पर कसा जिसको लेकर विगत दिवस 15 दिसम्बर तक हाजिर होने के नोटिस भी पुलिस द्वारा आरोपियों के दरवाजों पर चस्पा किया गया लेकिन फिर भी आरोपी हाजिर नहीं हुए तो पुलिस अधीक्षक ने सभी पर 25 – 25 हजार रुपए इनाम घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *