बलिया में फर्जी पोस्टिंग लेटर जारी करवाकर हथिया ली नौकरी, 15 स्टाफ नर्सो पर मुकदमा
बलिया में फर्जी पोस्टिंग लेटर जारी करवाकर हथिया ली नौकरी, 15 स्टाफ नर्सो पर मुकदमा
संजीव सिंह, बलिया। यूपी के बलिया जनपद में फर्जी कागजात के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी हथियाने का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने 15 स्टाफ नर्सो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह सब सीएमओ की तेजी के चलते यह सब संभव हो पाया है।
स्वास्थ्य महानिदेशक से फर्जी पोस्टिंग लेटर जारी करवा लिया
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य महानिदेशक से फर्जी पोस्टिंग लेटर जारी करवा लिया है। सभी आरोपी अलग-अलग अस्पतालों में स्टाफ नर्सो के पद पर तैनात हैं। फर्जी कागजात के आधार पर नियुक्ति में सीएमओ कार्यालय से लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय तक के अधिकारियों व कर्मचारियों के मिली भगत की आशंका है। हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद महानिदेशक ने नियुक्ति से जुड़ी रिपोर्ट भी तलब कर ली है।
ओआरएस घोल की...








