Friday, December 19

बलिया।दो दर्जन ग्राम पंचायतो में अब तक नहीं हुआ सर्वे 

दो दर्जन ग्राम पंचायतो में अब तक नहीं हुआ सर्वे 

प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में बरती जा रही लापरवाही 

ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए हो रहा है। सर्वेक्षण में लापरवाही बरती जा रही है। 24 ग्राम पंचायत में अब तक सर्वे ही नहीं हुआ। शून्य सर्वे पर परियोजना योजना निदेशक आनंद प्रकाश ने तल्ख तेवर अपनाया है. चेताया कि यदि दो दिवस के अंदर अपेक्षित प्रगति नहीं की जाती है। तो संबंधित सर्वेक्षणकर्ता का उत्तरदायित्व तय कर कार्यवाही की जाएगी। पीडी ने खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा कि सर्वेक्षण की दैनिक समीक्षा नहीं कर रहे हैं। सर्वे कार्य प्रारंभ हुए एक माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी विकासखंड की ऐसी 24 ग्राम पंचायतें हैं जहां एक भी सर्वे का कार्य नहीं किया गया है।ऐसे ही विकास खंडो के 31 ग्राम पंचायत में मात्र एक एवं 16 में मात्र दो परिवारों का सर्वे किया गया है. सर्वे प्रारंभ होने के एक माह के बाद भी आपके विकासखंड के ग्राम पंचायत में एक भी सर्व नहीं कराया जाना अत्यंत ही आपत्तिजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *