
कुंदन चालीसा का हुआ लोकार्पण
आजमगढ़ ।दुर्वासा धाम पर सुप्रसिद्ध कवि पं. सुभाष चन्द्र तिवारी द्वारा रचित ‘भगवती छिन्नमस्ता चालीसा’ का भव्य कार्यक्रम में लोकार्पण हुआ। श्री मौनी बाबा आश्रम के श्री श्री 108 श्री शुभम दास जी महाराज ने चालीसा का लोकार्पण करते हुए इसे जनकल्याणकारी बताया और सराहनीय लेखन के लिए कुन्दन जी को बधाई दी।
श्री दशम् महाविद्या अनुसंधान पीठ के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पीठ के संस्थापक श्री श्री दुर्वेश्वरानंद संजय महाराज ने अपने उद्बोधन में पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन के रचनाओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि चालीसा में दशों महाविद्या की स्तुति अत्यंत प्रभावशाली है ,इसके प्रतिदिन पाठ से जीवन की अनेक बाधाएं दूर हो सकती हैं।
रचनाकार पं. सुभाष चन्द तिवारी कुन्दन ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवती छिन्नमस्ता की साधना से साधक जीवभाव से मुक्त होकर शिवभाव को प्राप्त कर लेता है ,अर्धरात्रि में इनकी उपासना से सरस्वती सिद्ध हो जाती हैं। भगवान परशुराम एवं गुरु गोरखनाथ ने भी इनकी साधना की ।
इस अवसर पर बगलामुखी आश्रम के पीयूष राजन हठयोगी ,महंत संजय पाण्डेय, आचार्य रमाशंकर पांडेय, रासबिहारी सिंह, कुलबुल सिंह, जनार्दन सिंह, राहुल चौबे, अरविंद पांडेय, दीपचंद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
