
बदायूं संदिग्ध हालत में विवाहिता की हुई मौत परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप पुलिस कर रही जांच।
बदायूं / जनपद थाना उझानी क्षेत्र में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के मौत की गुत्थी उलझ गई जहां ससुराल वाले उसे आत्महत्या बता रहे वही उसके परिजन दहेज हत्या बता रहे है उनका आरोप है कि पहले उसके हाथों की नसें काटी गई और बाद में गला दबाकर हत्या की गई जिसके विषय में पुलिस को तहरीर दी गई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले का जांच शुरू कर दी है ।
घटना बुधवार शाम करीब छह बजे की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अढौली निवासी मंजू (20) पत्नी अभिषेक को परिजन बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता रामबिलास को पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद वह अपने परिजनों के साथ अढौली पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि मंजू की कलाई की नस कटी हुई थी और गले पर खरोंच के निशान थे, जिससे उन्होंने हत्या की आशंका जताई। मंजू के भाई राकेश ने जब बहन के शव की हालत देखी, तो उसने पति अभिषेक और ससुराल वालों से सवाल-जवाब किए। इसी दौरान अभिषेक ने राकेश से हाथापाई कर दी। हंगामा बढ़ता देख गांव के अन्य लोग वहां इकट्ठा हो गए। भीड़ बढ़ती देख अभिषेक और उसके परिजन शव को घर में छोड़कर मौके से फरार हो गए। मृतका के पिता रामबिलास ने बताया कि मंजू की शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। करीब छह महीने पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद ससुराल में उसे ताने दिए जाने लगे और मारपीट भी बढ़ गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतका के पिता और भाई से घटना की जानकारी ली और पड़ोसियों से भी पूछताछ की। देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

