Sunday, December 21

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर।क्रिश राजपाल मिस्टर फ्रेशर और अंशिका मौर्या बनी मिस फ्रेशर

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
क्रिश राजपाल मिस्टर फ्रेशर और अंशिका मौर्या बनी मिस फ्रेशर शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में बी. कॉम. के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंजी. आर.के अग्रवाल विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सक्सेना व उप- प्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल ने स्वामी शुकदेवानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके किया। अतिथियों का स्वागत चंदन तिलक व पुष्प कलिका भेंट करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंजी. आर. के अग्रवाल ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ अपने अंदर कौशल भी विकसित करें । डॉ अनुराग ने कहा कि स्वअनुशासन और समय प्रबंधन सफलता की कुंजी है।बी. कॉम कम्प्यूटर के क्रिश ने मेरे घर राम आएंगे भजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ किया। नेहा,हर्षिता, अनुष्का, क्रिश, वैभव, रवि, अनुराग, मलायका, जाह्नवी न...

जौनपुर।मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान में किया गया। समारोह में प्रबंध अध्ययन संकाय के अध्यक्ष प्रो. डॉ. अजय द्विवेदी, डॉ. सुशील कुमार, अध्ययन विभाग के प्रमुख प्रोफ़ेसर डॉ . आलोक कुमार गुप्ता,डॉ. परमेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी, सहायक प्रोफेसर उद्देश्य सिंह, यशी सिंह एवं शशांक भारती उपस्थित रहे। संकायाध्यक्ष प्रो अजय द्विवेदी ने घोषणा की कि पूरे कार्यक्रम की संरचना एवं क्रियान्वयन हेतु कक्षा प्रतिनिधि द्वय अपेक्षा सिंह और विवेक यादव को भी सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम की थीम ‘लहर – नए चेहरो...

शाहजहांपुर।विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्रों के भरवाने तथा गणना प्रपत्रों को प्राप्त कर बी०एल०ओ० ऐप पर डिजिटाइजेशन कार्य किया गया 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्रों के भरवाने तथा गणना प्रपत्रों को प्राप्त कर बी०एल०ओ० ऐप पर डिजिटाइजेशन कार्य किया गया  शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव  अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कैम्प लगवाकर मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को भरवाने में सहायता, उन्हें प्राप्त किये जाने तथा गणना प्रपत्रों को बी०एल०ओ० ऐप पर डिजिटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण -2025 मे अपने बूथ के सभी मतदाताओं को ससमय गणना प्रपत्र सभी मतदाताओं के घर जा कर वितरण कर एवं उनसे प्राप्त कर पूर्ण रूप से डिजिटाइजेशन बीएलओ द्वारा किया गया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण -2025 के कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता एवं जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कर्मचारियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया गया। सभी कर्मियों को अपने दायित्वों...

शाहजहांपुर।विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में एस एस कॉलेज के पांच खिलाड़ी चयनित

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में एस एस कॉलेज के पांच खिलाड़ी चयनित शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा विगत 7 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित अंतरमहाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहजहाँपुर के एस.एस. कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। टीम के शानदार खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों — प्रीतेश (कप्तान), आकर्षित, फिरदौस, निखिल, कुनेंद्र और सुबोध का चयन 19 नवंबर से 23 नवंबर तक एमजेपीआरयू में आयोजित हुए कैंप के लिए किया गया। इसके उपरांत कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर प्रीतेश (उपकप्तान), आकर्षित (विकेटकीपर), सुबोध, निखिल और फिरदौस को विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम में चयनित किया गया है। यह टीम 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले नॉर्थ ज़ोन अन्तरविश्वविद्यालयी टूर्नामेंट में प्रति...

आजमगढ़।कलश यात्रा से प्रारंभ हुई सात दिवसीय इस्कॉन भागवत कथा।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
कलश यात्रा से प्रारंभ हुई सात दिवसीय इस्कॉन भागवत कथा। उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़।पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला से इस्कॉन द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तहत सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गई। जिसके अंतर्गत 551 महिलाए, पुरुष और कन्याएं सिर पर तुलसी महारानी, कृष्ण बलराम और कलश लिए संकीर्तन के साथ यात्रा में शामिल हुई। यात्रा वापस अपने यथा स्थान पहुंचकर संपन्न हुई। जिसके बाद कथावाचक वरिष्ठ सन्यासी भक्ति पदम सौरभ ने भगवान कृष्ण की लीलाओं, उनके उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। ओजस्वी गोविंद दास ने कहा कि आगामी 7 दिनों तक चलने वाले इस कथा में प्रतिदिन प्रवचन, भजन संध्या एवं भंडारे में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। जिसमें आप सभी भक्तगण शामिल होकर पुण्य के भागी बन सकते है। इस दौरान रस विचार दा...

आजमगढ़।विवाद सुलझाने में प्रशासन हुआ नाकाम।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
विवाद सुलझाने में प्रशासन हुआ नाकाम। सुभासपा नेता अभिषेक उपाध्याय की आत्मदाह की चेतावनी का मामला। उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़।सुभासपा नेता अभिषेक उपाध्याय की आत्मदाह की चेतावनी के तीसरे दिन सोमवार को प्रशासनिक अमला कन्दरा गांव में जमीनी विवाद सुलझाने पहुचे नायब तहसीलदार फूलपुर राजाराम के साथ पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने दोनों पक्षों से दिन भर विवाद सुलझाने के लिए वार्ता कर प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी जब सफलता हासिल नहीं हुई तो बिना विवाद सुलझाए ही देर शाम प्रशासनिक अमला वापस लौट गया। अहरौला थाना क्षेत्र के कन्दरा गांव में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय का पुस्तैनी मकान और आबादी की जमीन है।उनका कहना है कि तीन माह पूर्व वह जानवरों आदि से सुरक्षा के लिए अपनी आबादी की जमीन में चहारदीवारी बनाना चाहा तो सपा के एक पूर्व विधायक के इशारे पर ग...

जौनपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभासदों संग की बैठक, प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लाने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभासदों संग की बैठक, प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लाने के दिए निर्देश जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों को तेज गति देने के लिए सोमवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सभासदों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणना प्रपत्रों के वितरण, भरने की विधि, संग्रहण और डिजिटाइजेशन की पूरी प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभासदों से अपील करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी वार्डों में जनप्रतिनिधि बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर घर-घर फॉर्म वितरण और संग्रहण का कार्य तेजी से कराएं। निर्देशानुसार नगर निकायों में हेल्प डेस्क और विशेष कैंप बनाए गए हैं, जहां नागरिकों को गणना प्रपत्र भरने मे...

जौनपुर।माँ की ममता पर पड़ा “अपशगुन” का साया : बेटों ने ठुकराया अंतिम संस्कार, समाज हुआ शर्मसार।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
माँ की ममता पर पड़ा “अपशगुन” का साया : बेटों ने ठुकराया अंतिम संस्कार, समाज हुआ शर्मसार। जौनपुर। जिले से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसने मानवता, संस्कार और रिश्तों की पवित्रता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। गोरखपुर की 65 वर्षीय शोभा देवी, जो जीवन के अंतिम दिनों में जौनपुर के एक वृद्ध आश्रम में सहारा ले रही थीं, उन्हें मृत्यु के बाद वह सम्मान भी नहीं मिला जिसकी हकदार हर माँ होती है। जानकारी के अनुसार शोभा देवी का निधन 19 नवंबर को बीमारी के चलते हो गया। आश्रम प्रबंधन द्वारा जब बड़े बेटे को माँ के देहांत की सूचना दी गई, तो उसका जवाब सुनकर सभी अवाक रह गए। उसने कहा कि “घर में शादी है, अभी शव भेजने से अपशगुन होगा। चार दिन डीप फ्रीज़र में रख दीजिए, शादी के बाद ले जाऊँगा।” आश्रम प्रबंधक रवि चौबे और रिश्तेदारों के प्रयास से किसी तरह शव गोरखपुर भेजा गया। लेकिन वहाँ भी निर्ममता का सिलसिला थ...

शाहजहांपुर।मुमुक्षु क्रिकेट लीग के चौथे मुकाबले में यूथ-इलेवन ने दर्ज की जीत।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
मुमुक्षु क्रिकेट लीग के चौथे मुकाबले में यूथ-इलेवन ने दर्ज की जीत। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में चौथे दिन भी खेल का रोमांच चरम पर रहा। चौथा मैच भी कॉलेज की ही दो टीमों साइंस-11 तथा यूथ-11 के मध्य खेला गया। कड़ी खींचातानी ने दर्शकों को दिल थामने पर मजबूर कर दिया। मैच का टॉस यूथ-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के मध्य बेहतरीन प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। यूथ-11 टीम 15.4 ओवर में 156 रन बनाकर आलऑउट हो गई। साइंस-11 की टीम ने भी जवाबी पारी में कड़ी मशक्कत करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन यह टीम 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 119 रन ही हासिल कर सकी। लिहाजा जीत का दर्जा यूथ-11 के नाम रहा। खेल के दौरान डॉ आलोक कुमार सिंह कमेंटेटर की भूमिका में रहे। 26 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेलकर बेहतरीन...

बदायूँ जनपद के कस्बा उसावां में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूँ जनपद के कस्बा उसावां में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन । बदायूं । मंदाकिनी साहित्य मंच के तत्वावधान में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रियंका अनिल सिंह चौहान के निवास पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आए कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं के दिल जीते। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेर सिंह व अनिल सिंह बौहान रहे। समाजसेवी एवं भाजपा नेता अनिल चौहान ने दीप प्रजालिल कर कार्यक्रम का शुभारंभकिया। उन्होंने नगर के समस्त सम्मानित लोगों को सम्मानित भी किया। सम्मेलन में कई जाने-माने कवि सुरेश यादव ,शेर सिंह शेर, कमलकांत तिवारी, डॉ. अरविंद, अशोक कुमार उज्जवल, बारिश, महेश चंद्र मिश्रा, अमित अंबर रामसाए सुल, अब्दुल वहाय खान, जगपाल, रामानंद मिश्रा और रश्मीरती यादव ।वहीं इस अवसर पर नगर के कई अन्य सम्मानित व्यक्ति भी मौजूद रहे। कवि सम्मेलन में कवियों ने कहा कि  ...