03 अक्टूबर गुरुवार को शारदीय नवरात्रारम्भ व कलश स्थापन,12 अक्टूबर को विजयादशमी : पंडित तरुण झा
03 अक्टूबर गुरुवार को शारदीय नवरात्रारम्भ व कलश स्थापन,12 अक्टूबर को विजयादशमी : पंडित तरुण झा
बिहार/सहरसा।कोसी क्षेत्र के विख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा के अनुसार इस वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 03 अक्टूबर, गुरुवार से शुरू है। इसी तिथि से शक्ति की साधना और आराधना शुरू हो जाएगी।शारदीय नवरात्रि 03 अक्टूबर से 12 अक्तूबर तक रहेगी। जिसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है और अंतिम दिन विजयादशमी एवं विसर्जन होता है।कलश स्थापन वैसे तो दिन के 03 बजे तक़ की जा सकती है। लेकिन अति विशिष्ट मुहूर्त प्रातः काल जो अमृत योग में है वो प्रातः 06.07 से 07.37 तक़ अति उत्तम एवं प्रातः 10.05 से 03 बजे दोपहर तक़ उत्तम है।पंडित तरुण झा ने बतलाया की मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार इस वर्ष चतुर्थी की वृद्धि है तथा नवमी तिथि की क्षय है।सप्तमी वेध अष्ट्मी विहित ...









