Thursday, December 18

सहरसा।छठ पूजा के अवसर पर लोगों से मिले पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर

छठ पूजा के अवसर पर लोगों से मिले पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर

पूर्व सांसद ने छठ के मौके पर ग्रामीणों से हुए रू व रू, अभिनेत्री संचिता बासु के आवास पर पहुंच छठ पूजा की दी बधाई

राकेश कुमार यादव। सहरसा (बिहार) 

सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव स्थित छठ घाट पर खगड़िया लोकसभा के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने पहुंच कर ग्रामीणों से मिलकर छठ पूजा की बधाई दी। इस दौरान पूर्व सांसद अपने समर्थकों के साथ सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित रंगिनियां, स्टेट, पुरानी बाजार,डाकबंगला चौराहा, मुख्य बाजार हाई स्कूल छठ घाट, सलखुआ प्रखंड के मोबारकपुर, सलखुआ बालचंद टोला, सितुआहा, स्लुईस गेट, खगमा नदी, महादेवमठ आदि छठ घाटों पर पहुंच आमलोगों से रू व रू हुए। गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी एवं शुक्रवार को उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ आस्था का महापर्व भक्तिमय महौल के बीच संपन्न हुआ। इसी कड़ी में पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने सलखुआ प्रखंड के सितुआहा पंचायत के महादेव मठ गांव निवासी सुरेन्द्र यादव की पुत्री फिल्म अभिनेत्री संचिता बासु व उनके परिजनों से मुलाकात कर छठ पूजा की बधाई दी।

महादेव मठ गांव निवासी अभिनेत्री संचिता बासु साउथ मूवी में नाम कमाने के बाद अब बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। इसी महिने संचिता बासु की भारत के नंबर वन ओटीटी प्लेटफार्म डिजनी प्लस हॉट स्टार पर वेब सीरीज आ रही है। जिसका ट्रेलर भी डिजनी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज कर दिया गया है। जिसे आमलोग खुब पसंद कर रहे हैं। इसी बीच आस्था का महापर्व छठ को लेकर संचिता बासु अपने घर सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के महादेव मठ गांव पहुची है। इस बीच छठ पूजा के मौके पर खगड़िया लोकसभा के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर जब सलखुआ पहुंच आम लोगों को छठ पूजा की बधाई दी। और अभिनेत्री संचिता बासु और उनके परिजनों से मिलकर छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो. मशीर आलम, राजद नेता रतिलाल यादव, खुशीलाल भगत ,पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार, मो. इमरोज़, विनोद यादव, वसी अहमद , मो. आफरीदी, फोटो यादव, आदिल रजा, मुमताज आलम , मो. जावेद उर्फ गुड्डू, नूर अहमद, रंजीत यादव समेत अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *