Thursday, December 18

सहरसा।मानसी रेल थाना के गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त के निशानदेही पर एक देशी कट्टा एवं प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार

सहरसा।मानसी रेल थाना के गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त के निशानदेही पर एक देशी कट्टा एवं प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार

राकेश कुमार यादव, सहरसा(बिहार) 

सहरसा।जिले के सलखुआ थाना के सलखुआ बाजार स्थित एक घर से एक देशी कट्टा व प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, एक गृहस्वामी गिरफ्तार। पुलिस के मुताबिक बताया जाता है कि खगड़िया जिले के मानसी रेल थाना से सलखुआ थाना आये पुलिस पदाधिकारी पु.अ.नि. रंजन प्रसाद रजक द्वारा मानसी रेल थाना कांड सं. 32/24 के अप्राथमिकी अभियुक्त सलखुआ निवासी अनिल यादव के पुत्र प्रिंस उर्फ खन्ना यादव एवं ब्रहम्देव साह के पुत्र मिठु कुमार को सलखुआ पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गए अप्राथमिकी अभियुक्त के निशानदेही पर सलखुआ पुलिस ने सलखुआ बाजार निवासी लालमोहर सहनी के घर छापेमारी अभियान चलाया, जहां पर पुलिस को देख लालमोहर सहनी अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गया, वही लालमोहर सहनी के पिता विनोद सहनी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान तलाशी के क्रम में विनोद सहनी के घर के कमरा के बिछावन के निचे से एक देशी कट्टा एवं उसी कमरा में बेड के निचे हरा रंग के थैला में तलाशी लिया गया तो थैला में प्रतिबंधित कफ सिरप 100 एम. एल. का 17 पीस जिसका कुल मात्रा 1.7 लीटर बरामद हुआ। अवैध देशी कट्टा एवं प्रतिबंधित कफ सिरप के संबंध पूछताछ करने पर पकड़ाये व्यक्ति द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। तत्पश्चात उक्त बरामद अवैध देशी कट्टा एंव प्रतिबंधित कफ सिरप का विधिवत जप्ती सूची तैयार किया गया। और गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *