Tuesday, December 16

एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का सिलसिला जारी

एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का सिलसिला जारी

एसओजी व थाना चौखुटिया टीम की सतर्क चेकिंग से मिली कामयाबी, 1.294 किग्रा चरस के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया

अल्मोड़ा। कपिल मल्होत्रा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री और भंडारण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

9 नवम्बर 2024 को थाना चौखुटिया पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान अग्नेरी मंदिर झूला पुल के पास एक स्कूटी (संख्या-UK19-1610) सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर चेक किया गया। जांच में उनके पास से 1.294 किग्रा चरस बरामद हुई। अभियुक्तों की पहचान गिरीश सिंह बिष्ट (40 वर्ष) और मोहन चन्द्र गैरोला (58 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों आरोपी चरस को जौरासी से लेकर आ रहे थे, जिसे वे बेच कर मुनाफा कमाने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की और स्कूटी को सीज कर दिया। इस बरामदगी की कुल कीमत 1,29,400 रुपये है।

गिरफ्तार अभियुक्त गिरीश सिंह बिष्ट, उम्र-40 वर्ष, निवासी चौना, चौखुटिया, अल्मोड़ा, मोहन चन्द्र गैरोला, उम्र-58 वर्ष, निवासी फड़ीका, चौखुटिया, अल्मोड़ा है।

बरामदगी समान 1.294 किग्रा चरस जिसकी कीमत: ₹1,29,400 है।चौखुटिया व एसओजी पुलिस टीम में उ0नि0 बृजमोहन भट्ट (प्रभारी चौकी मासी, थाना चौखुटिया), हे0कानि0 मनोज कोहली (थाना चौखुटिया), कानि0 रजनीश वर्मा (थाना चौखुटिया), कानि0 परवेज अली (एसओजी अल्मोड़ा), कानि0 दीवान सिंह बोरा (एसओजी अल्मोड़ा)

इस गिरफ्तारी से नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम को नई ताकत मिली है, और इससे यह साबित होता है कि पुलिस तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में पूरी तरह से समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *