Tuesday, December 16

अल्मोड़ा।अवैध खनन को रोकने के लिए की घेराबंदी

अवैध खनन को रोकने के लिए की घेराबंदी

अल्मोड़ा । कपिल मल्होत्रा

दीपावली की रात को वन पंचायत क्वैराली खसपर गोली में गोलू मंदिर के समीप वन पंचायत की भूमि पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अवैध खनन किया गया था, जिसकी FIR पहले ही दर्ज की जा चुकी थी। आज, वन पंचायत क्वैराली खसपर के सरपंच, ग्राम प्रधान, पञ्च, ग्रामवासी और वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में उस स्थान पर एकत्रित होकर सुरक्षा के लिए घेराबंदी की गई। इसके अलावा, पेड़ों की सुरक्षा के लिए उक्त स्थान पर पेड़ों की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और ड्रोन के माध्यम से वीडियो भी रिकॉर्ड किए गए। वन विभाग के अधिकारियों के सामने पेड़ों की गिनती भी की गई।

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की घटना फिर से दोहराई जाती है, तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे। साथ ही, कोठगढ़ी माता के मंदिर पर गुहार लगाने की बात भी की गई। इस अवसर पर सरपंच लीला देवी, प्रधान शोभा सुयाल, वन बीट अधिकारी पूजा रुढ़ी, पञ्च गोधन सिंह, उर्वदत्त उपाध्याय, भगवान सिंह, गिरधर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। लोगों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *