
सम्भल।डैगू मरीज की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया कैम्प देखे गए मरीज
सम्भल ( ब्यूरो चीफ / राहुल कुमार ) :जनपद के ब्लाक रजपुरा क्षेत्रान्तर्गत गांव देऊपुरा में डैंगू बुखार के मरीज होने की सूचना पर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल कैम्प लगाया। जिसमें 60 मरीज देखे, अधिकतर मरीज बुखार फिवर, वीराल फिवर,खाँसी,जुखाम के निकले।
जिन्हें दवा दी गई।गांव में मच्छरों के होने के कारण व नालियों में गंदगी से भी बीमारी फैलने की बजह हो सकती है।मच्छरों के मारने को छिडकाव कराया जायेगा।टीम में डॉक्टर मनमोहन कुमार शर्मा, डॉक्टर नूरुल हसन,डा.हरविंदर यादव, डा.राजू यादव (एल.टी.)आदि थे।टीम के साथ गांव के समाज सेबक एडवोकेट राजीव कुमार यादव,ग्राम प्रधानमौजूद रहे!

