Thursday, December 18

सिमरी बख्तियारपुर में सेल्फी प्वाइंट जनता को समर्पित,लोगों में खुशी

सिमरी बख्तियारपुर में सेल्फी प्वाइंट जनता को समर्पित,लोगों में खुशी

सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय मैदान में आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी पाइंट का शुभारंभ एसडीओ अनीषा सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, ईओ रामविलास दास, सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, उप सभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन सहित अन्य ने किया। इस मौके पर एसडीओ अनीषा सिंह ने कही कि सिमरी बख्तियारपुर नप के विकास के पथ पर बढ़ने की यह तस्वीर है। बड़े शहरों की तर्ज पर इस तरह का सेल्फी पॉइंट बनना नप वासियों के लिए गौरव की बात है। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह नगर वासियों के लिए गर्व की बात है कि नगर परिषद ने सिमरी बख्तियारपुर को नया सेल्फी पाइंट दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय स्थित छठ घाट के पास आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी पाइंट बनाए जाने से छठ व्रती और शहरवासी इस आकर्षण केंद्र पर पहुंच कर लुत्फ उठाएंगे। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम और उप सभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर सेल्फी पाइंट का नगर वासियों को सौगात दिया गया है।इस सेल्फी पॉइंट में रंग बिरंगी लाइटिंग सिस्टम लगाई गई है। जो आकर्षण का केंद्र होंगी। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि बिहार

सरकार में विकास के अनवरत कार्य जारी है। जिसके तहत यह सेल्फी पॉइंट बनाया गया है।समाजसेवी अबू तोराब में कहा कि छठ पर्व के मौके पर सेल्फी पाइंट का शुभारंभ किया गया है। युवा वर्ग बड़े शहरों की तर्ज पर इस पॉइंट पर पहुंचकर सेल्फी लेंगे। इस मौके पर जदयू नेता चन्द्रमनी, विजय कुमार वीएस, डॉ आनंद भगत, डॉ प्रमोद भगत, सर्किल इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन, सुमित गुप्ता, बेचन शर्मा, प्रमोद भगत, पंकज भगत, हसनैन मोहसिन सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *