
राष्ट्रीय जनता दल राजद (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने तटबंध के भीतर दियारा – फरकिया के कई गांवों का भ्रमण कर आम लोगों का जाना हालचाल
राकेश कुमार यादव। सहरसा (बिहार)
राष्ट्रीय जनता दल राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह खगड़िया लोकसभा के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने मंगलवार को सहरसा जिले के सलखुआ एवं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दियारा – फरकिया इलाके के कई गावों में भ्रमण कर लोगों का हाल चाल जाना। उन्होंने सलखुआ प्रखंड के चानन पंचायत के सिसवा, सहुरिया – बसाही, डेंगराही , हनुमान टोला, कबीरा पंचायत के कबीरा धाप, कामा स्थान,सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के धनुपरा पंचायत के सिमरटोका, कबैया, फरैवा टोल, कनरिया, आगर, राम नगर, भुरकाघाट आदि गांव पहुंच आम लोगों से रू व रू हुए। वही राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने
पूर्व पंचायत समिति सदस्य गणेश बिंद की मां के निधन की सूचना पर उनके आवास पर पहुंच शौक व्यक्त कर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर ढ़ाढ़स बंधाया। इस मौके पर अमोली महतो, रतन चौधरी, केदार महतो, खुशीलाल भगत, खातिम मंजर, इमरोज़ आलम,एनएसयूआई नेता मुरारी यादव, उपेंद्र मुखिया, जयकुमार चौधरी, मणिकांत चौधरी,अरुण सिंह, सागर महतो, अमरजीत महतो समेत अन्य मौजूद थे।

