Tuesday, December 16

बदायूं।रोडवेज सवार युवक की कतरी कोहनी 

रोडवेज सवार युवक की कतरी कोहनी 

चालक परिचालक घायल सवारी को छोड़कर हुए फरार

बदायूं। रोडवेज बस में सवार युवक की कोहनी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिस कारण उसकी कोहनी पूरी तरह कतर गई। युवक दर्द से बुरी तरह तड़पता रहा लेकिन रोडवेज चालक एवं परिचालक ने उसे बस से नीचे उतार दिया और बस लेकर फरार हो गए। बाइक से आ रहे एक व्यक्ति ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मैन चौराहा निवासी अमरोज़ परवेज पुत्र परवेज़ असलम 27 वर्ष सोमवार की शाम कासगंज से बदायूं रोडवेज बस यूपी 78 एच टी 8567 से आ रहे थे। उझानी थाना क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर एक अज्ञात वाहन रोडवेज बस की साइड को घसीटता हुआ निकल गया। अमरोज़ के हाथ की कोहनी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिस कारण उसकी कोहनी पूरी तरह कटकर लटक गई। अमरोज़ दर्द से चीख रहा था। लेकिन संवेदनहीन बने चालक एवं परिचालक ने उसे बस से उतार दिया और बस लेकर फरार हो गए। पीछे आ रहे एक बाइक सवार ने घायल अमरोज़ को राजकीय मेडिकल बदायूं में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने हालत चिंताजनक होने पर उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *