Thursday, December 18

सहरसा।एसपी ने किया दियारा के चिड़ैया थाने का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

सहरसा।एसपी ने किया दियारा के चिड़ैया थाने का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दियारा – फरकिया क्षेत्र के चिड़ैया थाने का सोमवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। एसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। एसपी ने थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। एसपी ने समय से गश्ती व वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान चिड़ैया थाना का निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। एसपी ने शराब तस्कर पर नकेल कसने व फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया।

जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित —

पुलिस, जनता से बेहतर संबंध स्थापित करने का प्रयास कर रही है।खास तौर पर सुदूरवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को सुगम न्याय मिले, इसकी कोशिश की जा रही है।इस उद्देश्य को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु चिड़ैया पहुंचे और जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी।

चिड़ैया थाना परिसर में एसपी ने जनता के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। एसपी ने जनसंवाद कार्यक्रम में आम नागरिकों को आश्वस्त किया कि उन्हें पुलिस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। किसी तरह की समस्या होने पर बेहिचक थाने पहुंचने की बात कही। एसपी ने लोगों को कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर सीधे उनके नंबर पर कॉल कर सकते हैं।जनता से सहयोग की अपील की।एसपी ने कार्यक्रम में आए जनता और जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की। एसपी ने कहा कि अगर कोई अपराधी है तो उसकी गुप्त सूचना जरूर दें। वही चिड़ैया थाना के निरीक्षण के दौरान एसपी हिमांशु ने थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, बैरक, थाना की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। साथ ही विभिन्न पंजी समेत अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं के विषय में पूछताछ की। मौके पर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, एसआई कुंदन सहनी, एसआई गोबिंद नारायण झा , एएसआई मुरारी सिंह सहित थाना के कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *