
एक दशक पूर्व निर्मित स्क्रूपाइल पुल जर्जर, आवाजाही में हादसे की आशंका पुल के कई हिस्से में आ चुकी है दरार
वर्ष 2018 में पांच स्पेन का उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य किया गया था शुरू, आज तक पूर्ण नहीं
सहरसा। जिले के सलखुआ पूर्वी कोसी तटबंध के गोरदह से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित सैनीटोला चौक को जोड़ने वाली सड़क में एक दशक पूर्व के बने स्कूपाईल पुल जर्जर हो जाने से आवाजाही में हादसे की आशंका लगी रहती है।
अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय से कोसी दियारा क्षेत्र का मुख्य सड़क के मुसहरिया गांव के समीप लगजोड़ा धार में एक दशक पूर्व निर्मित स्क्रूपाईल पुल जर्जर हो चुकी है। उक्त पुल के कई हिस्से में दरार आ चुकी है। उक्त सड़क व पुल के रास्ते रोजाना दर्जनों गांव के हजारों यात्री का आवागमन होता है। विभाग व स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से भीषण दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। कई बार बाइक व अन्य वाहन चालक पुल के एप्रोच पथ में फस कर दुर्घटना के शिकार हो चुके है। हालांकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुसहरिया गांव स्थित लगजोड़ा धार में करीब 4 करोड़ की राशि से वर्ष 2018 में पांच स्पेन का उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसे वर्ष 2019 में पूरा करना था। वर्तमान स्थिति यह है कि छह वर्ष गुजर जाने के बाद भी पांच पाये का भी निर्माण कार्य पूरा नही हो सका है। और पुल निर्माण एजेन्सी गायब हो चुके है। हलांकि कार्य स्थल पर लगे बोर्ड में निर्माण हेतु ओम शंकर कंस्ट्रक्शन का एजेन्सी का नाम अंकित है। उक्त पुल निर्माण का कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर है। जर्जर हो चुके स्क्रूपाईल पुल में दरार आ जाने पर कभी भी दुर्घटना के साथ आवागमन अवरुद्ध हो सकता है। अब तो भाड़ी वाहन ट्रक आवाजाही नहीं कर पाते हैं। पुल के बीचों बीच जर्जर होकर टूटने लगी है, और बाइक समेत ट्रैक्टर के आवाजाही के समय पुल हिलने लगता है। खास बात तो यह है कि पुल के बीच में टुट कर खाई बन रहा है। जिससे बाइक समेत अन्य वाहन चालकों को आवाजाही में हादसे की आशंका लगी है।

