रेल जमालपुर ने सुपौल को 1-0 से पराजित कर लहराया परचम
रेल जमालपुर ने सुपौल को 1-0 से पराजित कर लहराया परचम
सहरसा (बिहार)
सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित हाई स्कूल खेल मैदान में सोमवार को दस दिवसीय 72 वां राज्यस्तरीय सीनियर एसएम मोईनुल हक कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहले इनिंग में किशनगंज बनाम भागलपुर के बीच शानदार मुकाबला हुआ। हालांकि दोनों टीमों के तरफ से एक भी गोल नही किया गया। जिसके कारण स्कोर बराबर रहा। वही दूसरे इनिंग में रेल जमालपुर बनाम सुपौल के बीच खेला गया। जिसमें रेल जमालपुर ने सुपौल टीम को 1-0 से पराजित कर परचम लहराया। इस दौरान हाई स्कूल मैदान के चारों तरफ खेल प्रेमियों की भीड़ जुटी रही। फुटबॉल टूर्नामेंट के दुसरे दिन मैच रेफरी की भूमिका कैलाश कुमार ने निभाई। फुटबॉल टूर्नामेंट की प्रतियोगिता के सफल संचालन में बाबी आलम, मंटू पासवान, महेश पासवान, रंजन पासवान, वकील आलम, फरहान दानिश, मिट्टू, सैफ, जेपी,...








