Thursday, December 18

सहरसा (बिहार)।बच्चों के बीच कॉपी कलम वितरण कर भाजपा ने मनाया बाबा साहेब की जयंती

बच्चों के बीच कॉपी कलम वितरण कर भाजपा ने मनाया बाबा साहेब की जयंती

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड के साम्हरखुर्द पंचायत के भीरखी गांव के राम टोला में सोमवार को सलखुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। भाजपा मंडल अध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कबीरपुर गांव के राम एवं मुसहरी टोला में आयोजित इस कार्यक्रम में गरीब परिवारों के बच्चों के बीच कॉपी कलम वितरण किया गया।मंडल अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में न सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी अहम जिम्मेदारी उठाई थी। उन्होंने देश से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। उनका मानना था कि सभी जाति के लोगों को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार भेदभाव नहीं हो।कहा कि बाबासाहेब विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे।इस मौके पर बिजेंदर सदा, रामाशीष सदा, राकेश सदा,उमेश सदा, राजकुमार सदा,नरेश राम,राजकुमार राम, प्रमोद सदा, देवनंदन सदा, सविता देवी, मुन्नी देवी, मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *