Thursday, December 18

सहरसा (बिहार) ।सलखुआ पुलिस पर हनुमान मंदिर निर्माण पर रोक लगाने व जाति सूचक अभद्र व्यवहार को लेकिन ग्रामीणों एसपी से की शिकायत।

सलखुआ पुलिस पर हनुमान मंदिर निर्माण पर रोक लगाने व जाति सूचक अभद्र व्यवहार को लेकिन ग्रामीणों एसपी से की शिकायत

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा।जिले के सलखुआ थाना के गौसपुर पासवान टोला में पूर्व से स्थापित हनुमान जी के प्रतिमा के स्थान पर ग्रामीणों के सहयोग से हो रहे मंदिर निर्माण कार्य को सोमवार को सलखुआ पुलिस ने लगाई रोक, आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मंदिर परिसर में किया विरोध प्रदर्शन। आक्रोशित ग्रामीणों ने ने उक्त मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी के नाम प्रेषित आवेदन में राजकुमार पासवान, कैलाश पासवान, फुलेन्द्र पासवान, आदित्य राज पासवान, भूषण पासवान, कृष्ण पासवान, इंदल पासवान, आजाद पासवान, बेचन पासवान, संजीया देवी, रिंकू देवी, धीरज पासवान, आरती देवी, महारानी देवी समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कहा है कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हरेवा पंचायत के वार्ड नंबर 6 गोसपुर पासवान टोला में सार्वजनिक हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य करा रहे थे की अचानक गांव के ही मोहन सिंह पासवान एवं कौशल सिंह पासवान के शिकायत पर सलखुआ पुलिस ने स्थल जांच के लिए पहुंचे। जहां पर पुलिस ने मंदिर निर्माण पर रोक लगाने की बात कही। इसी बीच ग्रामीणों ने अपना पक्ष रखे लेकिन पुलिस एक न सूनी। और पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मंदिर निर्माण में जुटे ग्रामीणों को जाती सूचक गाली देते हुए कहा की निर्माण कार्य नहीं रोका तो तुम लोगो पर मुकदमा दर्ज कर कारर्वाई किया जाएगा। और जबरन दो तीन ग्रामीणों को पुलिस वाहन में बैठा कर थाना ले जाने लगे। जिसका लोगों ने विरोध किया तो कुछ दुर जाने के बाद उक्त दो तीन लोगों के साथ मारपीट कर छोड़ दिया। इस तरह के घटना से ग्रामीण आहत है।हलांकि पूर्व में भी उक्त जमीन का सरकारी अमीन के द्वारा मापी भी हो चुका है। फिर भी स्थानीय मोहन सिंह पासवान के झूठे शिकायत पर सलखुआ पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर निर्माण पर रोक लगा रहे हैं। वही गोसपुर पासवान टोला में हनुमान मंदिर निर्माण के दौरान सलखुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे। इसी कड़ी में पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों के बीच विवाद को लेकर एक वीडियो सोसलमिडिया पर तेजी से बायरल हो रहा है।उक्त वीडियो में सलखुआ थाना के अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व ग्रामीण मंदिर निर्माण को लेकर विवाद हो गया, और पुलिस पदाधिकारी वाहन में बैठ निकल रहे हैं। हलांकि उक्त वीडियो को दैनिक भास्कर पुष्टि नहीं करता है। इस बाबत सलखुआ थाना के अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया की मामला जमीनी विवाद का है, सरकारी जमीन पर ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर अवैध तरीके से मंदिर निर्माण किया जा रहा है, ग्रामीणों के पास मंदिर निर्माण का ऐसा कोई आदेश भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *